उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गये हैं। 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह भी हो रहा है लेकिन चुनाव के बीच और नतीजों पर किए गये रिपोर्टिंग को लेकर विधायक भी न्यूज चैनलों और पत्रकारों पर नजर गड़ाए हुए हैं। विधायक अब सवाल पूछ रहे हैं कि आपका चैनल मुझे तो हारा हुआ मान लिया था ऐसा क्यों किया गया? एक महिला विधायक ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकार से यही सवाल पूछ लिया।

इटावा सदर से विधायक है सरिता भदौरिया: दरअसल ABP न्यूज के एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कई विधायक शामिल हुए थे जो चुनाव के अनुभव शेयर कर रहे थे। इसी बीच इटावा सदर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाली सरिता भदौरिया ने कहा कि “पिछले पांच वर्षों से ही मैं जनता के बीच थी। समाजवादी पार्टी का पूरा खानदान इटावा पहुंचकर वोट मांगा, इसके बावजूद मुझे जनता ने जिताया इसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगी।”

आपके चैनल ने मुझे हारा हुआ ही क्यों दिखाया”? जीत दर्ज करने वाली सरिता भदौरिया ने कार्यक्रम को होस्ट कर रहे पत्रकार पंकज झा से कहा कि “मुझे आपके चैनल से एक शिकायत रही है कि आप लोगों ने मुझे पहले ही दिन हारा हुआ ही क्यों दिखाया था? इसका जवाब दे दीजिये। आपका चैनल बार-बार यही कह रहा था कि भाजपा इटावा हार रही है। इसके पीछे क्या कारण है। टीवी चैनल देखकर मेरी धड़कने बढ़ जाती थीं।” इसके जवाब में पंकज झा ने कहा कि ABP न्यूज कभी आपको हारा हुआ नहीं दिखाया, वह कोई और चैनल होगा.

बता दें कि इटावा में समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है। यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के गढ़ में दूसरी बार जीत दर्ज करने वाली सरिता भदौरिया को लेकर खूब चर्चाये रहीं। यहां तक कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने सरिता का टिकट काटने की अपील तक कर दी थी लेकिन भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने सरिता पर भरोसा जताया और ना सिर्फ टिकट प्राप्त की बल्कि जीत भी दर्ज की है।

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के बीच सरिता भदौरिया का एक ऑडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वह कह रही थीं कि ‘गल्ला भी खा गए, आवास भी ले लिए, पैसा ले लिया, लेकिन अब नमस्कार भी नहीं ले रहे’। कहा जा रहा था कि इस ऑडियो के वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी है और इसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं, सरिता चुनाव जीतने में कामयाब हो गईं।