आजकल प्यार का दम भरने वाले युवा अपने पार्टनर के प्रति प्यार को साबित करने के लिए क्या कुछ नहीं करते। कोई पार्टनर के नाम का टैटू बनवाता है तो कोई अपने पार्टनर की हर विश को पूरी करने की कोशिश करता है। अपने पार्टनर के लिए चांद-तारे तोड़कर लाने की बातें भी हर आशिक करता है, लेकिन उसी आशिक से अगर कह दिया जाए कि पार्टनर के लिए 30 पुशअप लगाकर दिखाओ तो अच्छे-अच्छे आशिक इस परीक्षा में फेल हो जाएंगे, लेकिन एक बुजुर्ग अंकल ने इस तरह की एक परीक्षा को पास कर लिया है जिनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी वायरल है।
बुजुर्ग व्यक्ति ने पुश अप लगाकर जीते इयररिंग्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति को किसी मॉल के अंदर पुश अप चैलेंज में हिस्सा लेते हुए देखा जा सकता है। यह अंकल ना सिर्फ इस पुशअप चैलेंज का हिस्सा बने बल्कि उन्होंने इस चैलेंज को जीत भी लिया और जीतने के बाद उन्हें एक जोड़ी इयररिंग्स मिले जिसे उन्होंने अपनी पत्नी को गिफ्ट किया। इस वीडियो ने युवा लोगों का दिल जीत लिया है। सच्ची मोहब्बत में यकीन रखने वाले लोगों के लिए यह जोड़ा एक मिसाल बना है और ऐसे लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
इस वीडियो पर लोगों ने लुटाया ढेर सारा प्यार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुज़ुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लिए 30 पुश-अप चैलेंज को पूरा किया और उसके बाद उन्हें जो एक जोड़ी इयररिंग्स मिले उसे उन्होंने अपनी पत्नी को दे दिया। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर theory.thirteen नाम के अकाउंट से 8 जनवरी 2026 को शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 40 मिलियन (करीब 4 करोड़) लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी बहुत प्यारे आ रहे हैं। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- “आज मैंने इंटरनेट पर जो सबसे अच्छी चीज़ देखी है, वह यह है।” एक और यूज़र ने कहा, “मुझमें प्यार के लिए जो 1% उम्मीद बची है, वह प्यार के लिए है।”
