देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में हैं। 15 अगस्त को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा। ये ऐसा दिन होता हैं कि देशभक्ति में लोग डूब जाते हैं। मध्य प्रदेश के एक छोटे से दुकानदार का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी सैल्यूट करेंगे। यह वीडियो DSP संतोष पटेल ने शेयर किया है।

DySP संतोष पटेल ने शेयर किया वीडियो

मध्य प्रदेश के DSP संतोष पटेल ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक बुजुर्ग से बात कर रहे हैं। बुजुर्ग वीडियो में कह रहे हैं कि तिरंगा खरीदने पर बाबा की चाय फ्री दी जाएगी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी दुकान पर इसे एक कागज पर लिखकर चिपका रखे हैं। बाबा ने बताया कि उनके पास एक तिरंगा 20 का है और एक 50 रुपए का है।

चाय क्यों फ्री में पिला रहे हैं? सवाल पर दिया ये जवाब

जब DSP ने पूछा कि आप चाय क्यों फ्री में पिला रहे हैं? बुजुर्ग दुकानदार ने कहा कि ये भारत मां का तिरंगा है इसलिए चाय फ्री है। इसके बाद बुजुर्ग ने देशभक्ति गाना भी गाया। दुकान से तिरंगा खरीदने वालों को बुजुर्ग ने फ्री में चाय पिलाई। यह वीडियो DSP संतोष पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

बता दें कि 15 अगस्त को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। दिल्ली को छावनी में बदल दिया गया है। गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG), नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और दिल्ली पुलिस समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी को संभाल लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी 15 अगस्‍त 2023 की सुबह 7 बजे लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद वह लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। सशस्‍त्र सेनाएं और दिल्‍ली पुलिस की टुकड़ियां प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देती हैं। ध्वजारोहण, 21 तोपों की सलामी और राष्ट्रगान होता है, इसके बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं।