मध्य प्रदेश के भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग मिलकर एक शख्स के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक युवक के गले में पट्टा डालकर जमीन पर कुत्ते की तरह व्यवहार करने के लिए कह रहे हैं। युवक से भौकने के लिए कह रहे हैं।

वीडियो वायरल हुआ तो मचा हडकंप

युवक गिड़गिड़ा रहा है और माफी मांग रहा है लेकिन वहां मौजूद लोग उसके साथ लगातार बदसलूकी कर रहे हैं। एक शख्स कहता है कि कुत्ते की तरह भौंक। दो समुदाय के लोगों के बीच मामला जुड़े होने के कारण वीडियो वायरल होते ही हडकंप मच गया और प्रशासन हरकत में आया। गुह मंत्री ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिया और शाम तक आरोपियों के घर कार्रवाई शुरू हो गई।

आरोपियों के घरों को तोड़ा गया, गृहमंत्री ने दिया बयान

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वहीं नगर निगम ने लोगों को भेजकर आरोपियों के अवैध निर्माण को गिरा दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपियों के घर तोड़े जाने पर राजनीति शुरू हो गई तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद मीडिया के सामने आकर बयान दिया और कांग्रेस पर हमला बोला है।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल में गले में पट्टा बांधकर हिंदू युवक को भौंकने के लिए बाध्य करने जैसी अमानवीय घटना पर भी चचाजान दिग्विजय सिंह‌ जी से लेकर दिल्ली से भोपाल तक किसी भी कांग्रेसी ने एक शब्द भी कहना जरूरी नहीं समझा। पूरे मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। प्रदेश में ऐसी घृणित मानसिकता वालों को कुचल दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, वीडियो 9 मई का है। पीड़ित ने इस मामले को लेकर पुलिस में FIR भी दर्ज करवाने की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की जगह पीड़ितों को थाने से भगा दिया था। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक ने न्याय पाने के लिए खुद का वीडियो वायरल करा दिया, जिसके बाद हडकंप मच गया। खुद मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लिया और NSA के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।