Train Crowd Viral Video: दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों का सीजन शुरू होते ही रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ने लगी है। स्थिति ऐसी बनती है कि रेल में घुसने तक की जगह नहीं बचती। रेल में घुसना जंग जीतने बराबर हो जाता है। इसी बीच नई दिल्ली रेलवे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेन संपूर्ण क्रांति में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच जबरदस्त धक्का-मुक्की देखी जा रही है।
आम आदमी का भी घबरा जाना लाजमी
वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में दिखाई देता है कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की इतनी खचाखच भीड़ है कि लोगों के लिए चलना तक मुश्किल हो रहा है। जबकि यात्री ट्रेन के दरवाजे पर अंदर जाने की जद्दोजहद करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति ऐसी ही ट्रेन में घुस पाना भी असंभव लग रहा है। यह दृश्य देखकर किसी का भी घबरा जाना लाजमी है।
गौरतलब है कि दिल्ली, मुंबई और सूरत जैसे बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों में त्योहारों के दौरान हर साल ऐसा नजारा देखने को मिलता है। दरअसल, यहां दिवाली और छठ पर घर लौटने वालों की भारी भीड़ है। खासकर बिहार और यूपी से लोग काम की तलाश में यहां आते हैं, लेकिन परिवार संग त्योहार मनाने वे घर जाते ही हैं। हालांकि, आरक्षित टिकट न मिलने की वजह से वे जनरल बोगियों में किसी तरह सफर कर रहे हैं।
बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाओं में लिखा — “यह दृश्य देखकर ही समझ आता है कि यूपी-बिहार के लोगों में अपने घर लौटने की कितनी ललक होती है।” वहीं कुछ ने रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि “त्योहारों पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की जरूरत है।”
जबकि, कुछ यूजर्स ने कहा कि जनसंख्या बढ़ने की वजह से अब सभी जगह भीड़ देखने को मिलती है। संसाधन सीमित हैं पर जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। दूसरी तरफ यह वायरल वीडियो भारत के सबसे बड़े पलायन वाले सीजन की सच्ची झलक दिखाता है, जहां हर कोई अपने परिवार के साथ दिवाली और छठ मनाने के लिए किसी भी कीमत पर घर लौटना चाहता है।