कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक विजेता पहलवान दिव्या काकरान सुर्खियों में हैं। सीएम केजरीवाल ने मेडल जीतने पर दिव्या को बधाई दी थी, बदले में दिव्या ने कहा था कि मैं दिल्ली की तरफ से खेलती रही हूं लेकिन मुझे ना तो दिल्ली सरकार की तरफ से कोई इनाम मिला और ना ही मुझे कोई मदद दी गई। दिव्या के इस ट्वीट के बाद आप के कई नेता दिव्या के खिलाफ ट्वीट करने लगे और उनकी भाजपा के नेताओं के साथ की तस्वीर शेयर करने लगे। इस पर दिव्या काकरन ने करारा जवाब दिया है।
आप विधायक ने उठाया सवाल
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने लिखा, “बहिन पूरे देश को आप पर गर्व है। लेकिन मुझे याद नहीं आता कि आप दिल्ली की तरफ से खेलती हैं। आप हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलती आईं है लेकिन खिलाड़ी देश को होता है। योगी आदित्यनाथ जी से आप को सम्मान की उम्मीद नहीं है।मुझे लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी बात जरूर सुनेंगे।”
खिलाड़ी ने दिया ये जवाब
इसके जवाब में दिव्या काकरन ने एक सर्टिफिकेट दिखाते हुए लिखा, “2011 से 2017 तक मैं दिल्ली से खेलती थी, ये रहा सर्टिफिकेट दिल्ली राज्य का! अगर आपको अभी भी यकीन नहीं है तो दिल्ली राज्य से 17 गोल्ड जो मेरे हैं वो सर्टिफिकेट भी अपलोड कर दूं?” वहीं इसके पास आप विधायक नरेश बालियान ने भी ट्वीट किया है।
वहीं भाजपा नेताओं के साथ फोटो शेयर कर नरेश बालियान ने लिखा कि तो पूरा खेल यहां से हो रह था। तभी तो सोचूं कि अचानक से एक UP का खिलाड़ी अरविंद केजरीवाल को क्यों घेर रही है। बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके जवाब में दिव्या काकरन ने केजरीवाल के साथ अपनी फोटो शेयर कर लिखा कि एक खिलाड़ी को कोई भी सम्मानित कर सकता है चाहे वो लोग किसी भी पार्टी के हों या किसी भी राज्य से हो, इसको राजनीतिक मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं।
जब आप नेताओं ने दिव्या काकरन पर सवाल उठाया तो एंकर शुभांकर मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, “बड़े दुःख की बात है कि देश का मान बढ़ाने वाली खिलाड़ी को अपने आप को ‘सच्चा साबित करने के ‘सबूत’ देना पड़ रहा क्योंकि सरकार और कुछ भूतपूर्व पत्रकार उसे ‘झूठा’ साबित करने पर तुले हैं। देश का मान बढ़ाने वालों का उपहास करना अच्छी बात नहीं है। आशा है दिव्या की जल्द मदद होगी।”
वहीं सांसद मनोज तिवारी पिछले दिनों दिव्या काकरान के आवास पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने दिव्या को पांच लाख रुपये की इनाम राशि भेंट की। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा था कि ‘सेना से भी सबूत, खिलाड़ी से भी सबूत, शर्मनाक है आप का रवैया’। दिव्या काकरन ने जबसे सीएम केजरीवाल से मदद ना मिलने की शिकायत कि है तबसे ही इस पर राजनीति हो रही है।