कोरोना-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन मीटिंग का चलन तेजी से बढ़ा गया। ऐसे में ऑनलाइन मीटिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। कुछ ऐसे वीडियो सामने आए, जिसमें मीटिंग के दौरान कुछ लोग अजीब हरकतें करते नजर आये तो वहीं मीटिंग के बीच ही किसी के घर लड़ाई होने का वीडियो भी समाने आया। एक ऐसा ही मामला अमेरिका से सामने आया, जिसमें मीटिंग के बीच एक आदमी अश्लील हरकतें करने लगा।
मीटिंग के बीच अश्लील हरकतें करने लगा शख़्स
न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के कोनी आइलैंड हेल्थ सेंटर की एक जूम मीटिंग सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के बढ़ते मामलों को लेकर हो रही थी। इस दौरान ऐसा कुछ होने के लगा कि मीटिंग में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। दरअसल, इस मीटिंग के दौरान एक व्यक्ति बेहद घटिया एयर अश्लील हरकतें करने लगा। जिसको देख सभी घबरा गए और कुछ लोगों को समझ में नहीं आया कि स्क्रीन पर अचानक से ये लय चलने लगा।
भड़कते हुए होस्ट बोलीं- क्या है ये सब?
इस दौरान मीटिंग को होस्ट कर रही लुसी मुजिका डियाज़ भड़क गईं। उन्होंने चीखते हुए कहा कि क्या है ये सब? इस मीटिंग में मौजूद लोग जल्दी ही यह मीटिंग छोड़कर चले जाएं। वहीं, मीटिंग में रहे एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि यह एक पोर्न हैक था। इसे अचानक से हैक कर लिया गया था, जिसकी वजह से स्क्रीन पर इस तरह का वकाया हुआ। लुसी मुजिका डियाज़ ने कहा कि मीटिंग में हुई इस तरह के वाकये के लिए हम माफ़ी मांगते हैं।
इसके साथ उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता यह कैसे हो गया लेकिन मीटिंग को पूरी तरह से हैक कर लिया गया था। ऐसा बिलकुल भी नहीं होना चाहिए था लेकिन ऐसा हुआ, उसके लिए मैं आप सबसे माफी मांगती हूं। उन्होंने कहा कि आगे से ऐसा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा।
पटना रेलवे स्टेशन पर चल गई थी पोर्न वीडियो
कुछ दिन पहले ही भारत से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। दरअसल, बिहार के पटना जंक्शन के डिस्प्ले स्क्रीन पर पोर्न फिल्म चलने लगी थी। पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर विज्ञापनों के बजाय अश्लील क्लिप चली थी। जो करीब 3 मिनट तक चलती रही थी। जब इसपर लोगों का ध्यान गया तो वहीं पर कुछ यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया था। जब मामला अधिकारियों को पंहुचा तो रेलवे सुरक्षा बल ने हस्तक्षेप किया और फुटेज को रोक दिया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कई तरह के चर्चा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी।