उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किये जाने के ऐलान के बाद से ही समाजवादी पार्टी (SP) सरकार पर हमला बोल रही है। सपा का कहना है कि मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) की जगह ‘भारत रत्न’ (Bharat Ratna) देना चाहिए। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि सरकार ने पद्म विभूषण देने का ऐलान कर नेता जी का अपमान किया है। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी व मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने भी मुलायम को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की है। जिसपर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
डिंपल यादव ने की यह मांग
सपा सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा,”जिस तरह नेताजी का कद था, उससे उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था। मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न मिले।” इसके साथ उन्होंने कहा कि आगे भी हम केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित से किया जाना चाहिए।
लोगों के रिएक्शन
@EKVillainOO7 नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”तो पुरस्कार लेने से मना कर दीजिये, ले ही क्यों रहे हैं सपा वाले?”@kdkuldeep21 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- इस तरह की उपाधि तो नेता जी को तब भी नहीं मिली, जब वो UPA के साथ सरकार में थे। वैसे भारत रत्न मिले ऐसा क्या कर दिया था नेता जी ने? @aksinghdd नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”भारत रत्न क्यों? जितना मिल गया वही विवादों के घेरे में है क्योंकि कार सेवकों और उत्तराखंड के लोगों पर गोलीबारी,परिवारवाद , जातिवाद और आय से अधिक सम्पत्ति मामला सभी को याद है। फिर भी उत्तर प्रदेश में उनके लम्बे राजनीतिक जीवन के लिए पद्म विभूषण पुरस्कार स्वागत योग्य कदम है।
@RaviKant_Sha नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”भारत को विश्व केे अन्य देशों से बात करनी चाहिये, अगर संभव है तो नेता जी को ‘विश्व रत्न’ देना चाहिये। @urmila2008 नाम के एक यूजर ने लिखा- और हम सोच रहे हैं कि “नेताजी”को किस उपलब्धि के लिए “पदम् विभूषण”दिया गया है। @prem_partab नाम के एक यूजर ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि बहुत छोटी सोच है इस सरकार की। आप लोग इतना छोटा पुरस्कार स्वीकार ही मत करिए। @Kavi_Kumud नाम के एक यूजर ने यादव परिवार पर तंज कसते हुए कमेंट किया,”काश आप लोग अपने परिवार में तो उनका जीते जी सम्मान करना सीख जाते।”
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा – सरकार ने उड़ाया नेता जी मजाक
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा,”भारत सरकार ने नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर, नेताजी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति किये गये योगदान का उपहास उड़ाया है। यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था।”