Padma Award: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से नवाजने पर राजनीति बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) इस मामले में बीजेपी (BJP) को किसी भी तरह का फायदा लेने की छूट नहीं देगी। यादव परिवार फ्रंट फुट पर खेल रहा है। पार्टी ने अपना स्टैंड साफ करते हुए कहा कि उनको भारत रत्न (Bharat Ratna) का सम्मान दिया जाए।
शिवपाल ने कहा- जनता की मांग है भारत रत्न मिले
मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “नेताजी ने हमेशा किसानों, गरीबों, दलितों और महिलाओं की आवाज संसद में बुलंद की। उनको भारत रत्न मिलना चाहिए। जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है तो इसे पूरा किया जाना चाहिए।”
सांसद डिंपल यादव ने कहा- नेताजी के कद से काफी छोटा है पद्म विभूषण
मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने पद्म विभूषण को नेताजी के लिए बहुत छोटा सम्मान बताया। कहा कि नेताजी को भारत रत्न मिलना चाहिए। पद्म विभूषण तो बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “नेताजी ने हमेशा संसद में चीन से सावधान रहने की बात उठाई थी और कहा था कि हमें इस पर कदम उठाने चाहिए। ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए।”
इससे पहले पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नेताजी को पद्म विभूषण दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत सरकार ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर, नेताजी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति किये गये योगदान का उपहास उड़ाया है। यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था।”
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार ने पद्म पुरस्कारों का किया था ऐलान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकार ने बुधवार (25 जनवरी, 2023) को प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया था। इसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और ORS (Oral Rehydration Solution) के व्यापक इस्तेमाल में अहम भूमिका निभाने वाले पश्चिम बंगाल के डॉ. दिलीप महालनाबीस को (दोनों मरणोपरांत) पद्म विभूषण से नवाजा गया था।