यूपी विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सात मार्च को आखिरी चरण के लिए मतदान होने वाला है। सभी पार्टियों की कोशिश है कि आखिरी चरण के वोटरों को अपने पक्ष में कर लिया जाए। प्रधानमंत्री मोदी दो दिन वाराणसी दौरे पर हैं जबकि अखिलेश यादव ने भी शुक्रवार को वाराणसी में ही एक रोड शो किया। इसी बीच अखिलेश यादव ने बताया है कि पिछले चुनावों की अपेक्षा 2022 विधानसभा चुनाव में क्या अंतर है?
पिछली बार की अपेक्षा कितना अलग है ये चुनाव?: NDTV को दिए एक इंटरव्यू में जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि इस साल के चुनावी कैंपेन और पिछले चुनाव के कैंपेन में क्या अंतर है? इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि “इस बार जोश और उत्साह अधिक दिखाई दे रहा है। मैंने जितने कार्यक्रम किए हैं उसमें लोगों में उत्साह है। कोई भीड़ बुलाए या ना बुलाए लेकिन लोग खुद आ रहे हैं। हम तो बदलाव चाहते हैं लेकिन हमसे ज्यादा बदलाव लोग चाहते हैं।”
हिन्दू-मुसलमान पर क्या बोले अखिलेश?: क्या बीजेपी हिन्दू-मुसलमान करके वोट पाने में कामयाब हो जाएगी? इस सवाल के जवाब में समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि “बीजेपी ने कैराना और मुज्जफरनगर से हिन्दू-मुसलमान करने की कोशिश की। वह (बीजेपी) पहले ही चरण से ये चाहती थी कि हिन्दू मुसलमान को मुद्दा बनाया जाए। बीजेपी के नेता क्या भाषण दे रहे हैं क्या मुद्दे उठा रहे हैं, आप ये देख सकते हैं।”
परिवारवाद को लेकर बीजेपी पर तंज: परिवारवाद पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “क्रिकेट में उनके (बीजेपी) दो नंबर नेता का बेटा कैसे पहुंच गया? आज बाबा योगी जो मुख्यमंत्री हैं, अगर इनके मामा मठाधीश ना होते तो आज बाबा मुख्यमंत्री भी मठ में ना होते। जब वह (नरेंद्र मोदी) परिवारवाद पर बोलते हैं तो अपने मंच पर खड़े नेताओं को नहीं देखते, ज्योतिरादित्य सिंधिया को भूल जाएंगे।”
बलिया में रोड शो के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि “हम किसानों की बात कर रहे हैं, हम बेरोजगारी की बात कर रहे हैं, हम एक्सप्रेसवे की बात कर रहे हैं। आज महिलाएं कहीं सबसे अधिक असुरक्षित हैं तो यूपी में हैं।” अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी सभा में ये कह रहे थे कि यूपी में पहले अपराधी अधिक अपराध करते थे, आज इस पर लगाम लगी है, उसी दिन आगरा में एक बच्चे का अपहरण हुआ और फिरौती मांगी गई, नहीं दे पाए तो बच्चे की हत्या कर दी गई।” बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होना है। यूपी समेत पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे।