पाटीदार आंदोलन से उभर कर सामने आए हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। अब उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इसी बीच हार्दिक पटेल ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पटेल ने कहा कि ‘कांग्रेस में मुझे काम करने का मौका नहीं मिला, इस पार्टी में मेरी सुनवाई नहीं हुई।’
हार्दिक पटेल से सीधा सवाल: ABP न्यूज के घोषणा पत्र कार्यक्रम में शामिल हुए हार्दिक पटेल से सवाल पूछा गया कि ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी बीजेपी के नेता ने चिट्ठी लिखवाई है। क्योंकि हेमंत बिस्वा सरमा ने जब इस्तीफा दिया था, उसमें भी कुछ ऐसी ही बातें लिखी थी जैसा आपने लिखा है। तो क्या भाजपा नेताओं के परामर्श से आपके इस्तीफे वाली चिट्ठी लिखी गई?
“मेरे परिवार ने राम मंदिर के चंदा दिया है”: इसके जवाब में हार्दिक पटेल ने कहा, ‘जब मैं पार्टी का हिस्सा था और सुप्रीम कोर्ट से जब राम मंदिर बनाने का फैसला हुआ तो मैंने उसका स्वागत किया था। मेरे परिवार के ओर से 21 हजार दान दिया गया है। दूसरी बात, जब कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात हुई तो हमने एक नक्शा बनाया था और हमने कहा था कि भारत और भारत के किसी प्रदेश का विधान अलग नहीं हो सकता है। पार्टी में रहते हुए जो सही था, उसे सही कहा और जो गलत था, उसे गलत कहा है।’
“मेरी कलम इतनी भी कमजोर नहीं…”: भाजपा नेताओं के परामर्श के बाद चिट्ठी लिखने के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि ‘हम और हमारी कलम इतनी कमजोर नहीं है कि हम खुद ना लिख सकें। जब हम 20 साल की उम्र में सही रास्ता खोज सकते हैं तो 28 साल की उम्र में कागज पर सही बात क्यों नहीं लिख सकते। हमारे पास इतना दिमाग है कि हम खुद लिख सकते हैं।
बता दें कि हार्दिक ने 18 मई को ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ-साथ प्राथमिक सदस्य के रूप में इस्तीफा दिया है। तब से ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाईं जा रही हैं। पहले कहा गया कि सोमवार को हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन खुद हार्दिक पटेल ने इसका खंडन कर दिया।