सपा संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव अपने बेटे व सपा प्रमुख अखिलेश यादव का प्रचार करने करहल पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें यह नहीं पता था कि अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी यहां से चुनाव लड़ रहा है। उसे वोट दीजिएगा।

दरअसल अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जहां उनका समर्थन करने मुलायम सिंह यादव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाषण दिया। बढ़ती उम्र के कारण मुलायम सिंह के भाषण में वह जज्बा नहीं दिखाई दिया लेकिन उनकी उपस्थिति में सपा समर्थक काफी उत्साहित दिखे। भाषण देने के दौरान वह कहते हैं कि यहां के उम्मीदवार को वोट दीजिए।

अपनी आगे की बात कहने की कोशिश करते हैं…. इस दौरान उनके बगल में खड़े सपा नेता धर्मेंद्र यादव कहते हैं कि वोट मंगिये। जिस बात को सुनकर मुलायम मुस्कुराते हुए कहते हैं कि जो भी यहां से उम्मीदवार है। इस पर धर्मेंद्र यादव फिर से उनको रोक कर बताते हैं कि अखिलेश भैया यहां से उम्मीदवार हैं। जिसके बाद वह अपनी लड़खड़ाती हुई आवाज में कहते हैं कि अखिलेश यहां से उम्मीदवार हैं तो उनको अधिक से अधिक मतों से जीताइए।

मुलायम ने जनता से अपील की, कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को वोट देकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को मजबूत बनाइए। हम सभी आपकी भावना का सम्मान करते हैं। इसके साथ ही मुलायम सिंह ने वादा किया कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में सपा सरकार बनेगी तो युवाओं के लिए नौकरी का इंतजाम किया जाएगा। किसान, नौजवान और व्यापारी ही देश को मजबूत करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी आज करहल (Karhal) पहुंचे थे। इस सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है। अमित शाह ने इस रैली में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा। गौरतलब है कि केरल में 20 फरवरी को वोटिंग होगी। 7 चरणों में इस बार यूपी चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।