Dharali Uttarkashi Cloudbust: तारीख 05 अगस्त 2025। रोजाना की तरह उत्तरकाशी, धराली के लोग जगे और अपने दिन की शुरुआत करने लगे। सुबह तो खैरियत में गुजरी मगर दोपहर ने सबकुछ तबाह कर दिया। किसी को कानों कान भी खबर नहीं थी कि आज इतनी बड़ी त्रासदी होने वाली है। अचानक दोपहर 1:45 पर 20 फीट ऊंचा सैलाब अपने साथ पहाड़ों का मलबा लिए तेजी से आया और महज 30 सेकंड सब कुछ तबाह कर गया। इससे पहले की लोग संभलते या कुछ करते सैलाब अपने साथ सबकुछ बहा ले गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए सड़कों पर रोते-बिलखते हुए भाग रहे हैं। एक अन्य वायरल वीडियो में दो शख्स मलबे में इस तरह फंस गए है कि वे चल भी नहीं पा रहे हैं, ऊपर खड़े लोग उन्हें कह रहे हैं कि भागो-भागो, उसे भी अपने साथ ले आओ।
घटना के वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में भागो-भागो की आवाज आ रही है। महिलाएं चिल्ला रही हैं, हर तरफ लोग चीख-पुकार रहे हैं। लोगों की निगाहें अपनों की तलाश कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहे हैं, कई सारे लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। कई लोगों की मौत हो चुकी है, राहत-बचाव कार्य जारी है। देखते ही देखते पल भर में पूरा गांव लगभग बह गया, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भरा-पूरा इलाका मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। क्यों फटते हैं बादल
हादसे से पहले जहां हरियाली थी, होटल थे, घर थे अब वहां तबाही का 20 फुट ऊंचा मलबा है। बताया जा रहा है कि धराली के ऊपर खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से ये त्रासदी हुई है। दो-तीन मंजिला इमारतें भी जमींदोज हो गईं हैं। लोगों को उनके अपने नहीं मिल रहे हैं, उनकी बेबस आखें बस उनके लौट आने के इंतजार में हैं। कई लोग घायल हैं, कई को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है, हालांकि कई की तलाश जारी है। अभी लोग संभले नहीं है, जिनके साथ ये हादसा हुआ है सिर्फ वे ही अपनी तकलीफ महसूस कर सकते हैं। हम बस कल्पना कर सकते हैं। किसी का बसा बसाया घर बह गया, किसी का बेटा नहीं मिल रहा है तो किसी का पिता, किसी की मां का पता नहीं चल रहा तो कोई भाई अपनी बहन की तलाश भटक रहा है तो किसी का बेटा स्कूल गया था और अब उसका कहीं पता नहीं है। ऐसी दिल को कचोटने वाली कई कहानियां ऐसी हैं जिनके बारे में अभी हमें पता नहीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोगों की पुकार सुनकर कलेजा फट जा रहा है, तबाही का ये मंजर नजदीक से देखने वाले बताते हैं कि उनके सामने कई होटल बह गए। गांव के लोग एक रात पहले पूजा के लिए एकत्र हुए थे। किसी को पता नहीं था कि ऐसे कुछ हो जाएगा, सभी रोजाना की तरह अपने कामों में जुटे हुए थे। वीडियो इतना भयावह है कि देखने से किसी हॉलीवुड फिल्म का सीन लगता है। रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक 50 से अधिक लोग लापता हैं, इनके परिजन प्रार्थना कर रहे हैं कि वे सुरक्षित हों।
गांव के लोगों के घर पानी में बह गए, लोग अभी भी डरे हुए हैं। लोग अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। वायरल वीडियो में लोगों को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। असल में धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है। एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी राजेश पंवार ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के उपर बादल फटा जिसकी वजह से नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नदी में ऊपर से भारी मात्रा में तेजी से पानी और मलबा आया और देखते ही देखते मकान और होटल उसकी चपेट में आते गए। तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर