उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित धराली क्षेत्र में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है।
खीर गंगा नदी में अचानक बादल फटने से आई भीषण बाढ़ ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है।
इस प्राकृतिक आपदा ने धराली बाजार को भारी नुकसान पहुंचाया है।
भीषण बाढ़ के चलते दुकानें, वाहन और कई घर पानी में बह गए।
बाढ़ का मंजर इतना भयानक था कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही तबाही मच गई।
बादल फटने के बाद पानी अपने साथ इतना मलबा लेकर आया कि उसके रास्ते में जो भी आए दर्जनों घर, वाहन सब बह गए।
इस प्राकृतिक आपदा में कितने लोग पानी में बह गए हैं इसका अभी तक कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है।
बाढ़ का भयावह दृश्य तस्वीरों में साफ देख सकते हैं।
ये बाढ़ आने के बाद की तस्वीर है जिसमें देख सकते हैं कि धराली बाजार का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है।