दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि CBI ने एक बार फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में होगी। शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया से पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है। मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट पर भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा है कि इतना घबराते क्यों हो?
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि सीबीआई ने कल फिर बुलाया है। मेरे खिलाफ इन्होंने CBI, ED की पूरी ताकत लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे ख़िलाफ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा। इस पर भाजपा नेता हरीश खुराना ने तंज कसा है।
भाजपा नेता ने कसा तंज
हरीश खुराना ने कहा है कि सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया तो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर दिए। पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर आप नेता और कार्यकर्ता इतना हायतौबा क्यों मचाते हैं? इतने घबराते क्यों हैं? अगर आपने कुछ किया नहीं है तो घबराते क्यों हो? उन्होंने कहा कि अगर आपने कुछ किया है तो ये मोदी सरकार है, छोड़ेगी नहीं आपको।
सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @ikumarsachin यूजर ने लिखा कि सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता। एक यूजर ने लिखा कि कांड करोगे तो जाना तो पड़ेगा ही। एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक बार फिर मनीष सिसोदिया को CBI ने बुलाया है। मनीष जी ने सिर्फ दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी है भ्रष्टाचार फैलाना भाजपा का काम है। एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम आपने किया, इसके लिए देश आपका शुक्रगुजार है मगर सीबीआई और ईडी जब भी जांच के लिए बुलाती है तो आपका यह रटा-रटाया जवाब ही क्यों होता है?
@Manish_Kmr_Rai यूजर ने लिखा कि CBI, ED, का जितना प्रयोग मोदी जी विपक्ष को दबाने के लिए कर रहे हैं, उसकी आधी ताकत देश को सुधारने में लगाया होता तो भारत आज बहुत आगे होता। एक यूजर ने लिखा कि इतना शोर मचा कर क्यों जाते हो आप, अगर कुछ नही किया तो? आप लोग भी अगर स्टैंडडिंग कमेटी में किसी को बुलाते हो जांच के लिए तो क्या वो भी ऐसे ही आता है आपके सामने, हल्ला मचाते हुए?