दिल्ली दंगों का आरोपी शाहरुख पठान जब अपने बीमार पिता से मिलने के लिए पैरोल पर बाहर आया तो उसके स्वागत के लिए कई लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। भीड़ ने शाहरुख पठान के समर्थन में नारेबाजी की। ऐसा माहौल बनाया गया जैसे कि वह कोई दंगे का आरोपी ना होकर, एक हीरो है। सोशल मीडिया पर इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पत्रकार शुभांकर मिश्र ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘वीडियो में जिस शख़्स का यूं ज़ोरदार स्वागत हो रहा है वो कोई सेलिब्रिटी नहीं बल्कि CAA विरोधी प्रदर्शनों के दौरान एक पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाला आरोपी शाहरुख पठान है। बीमार पिता से मिलने के चलते 4 घंटे की पैरोल पर बाहर आने की तस्वीर वायरल हो रही। किसका हीरो हैं शाहरुख पठान?’ इस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

शाहिद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसे लोगों को महत्व देना बीजेपी ने ही सिखाया, अब तो सब करेंगे।’ जय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दंगाइयों का स्वागत होना आजकल आम बात हो गयी है। कोई मंत्री सम्मान करने नहीं पहुंचा?’ कमलेश पाठक ने लिखा कि ‘दिल्ली दंगे में पुलिस पर गोली चलाने वाले दंगाई शाहरुख पठान को चार घंटे की पैरोल मिली तो हजारों लोगों ने ऐसे स्वागत किया कि वह विदेश से मेडल जीत कर आया हो।’

कमल रोहिल्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इन लोगों की कितनी अच्छी मानसिकता है कि गलत काम करने वाले व्यक्ति को भी हीरो बनाया जा रहा है।’ लवली बख्सी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये वही शाहरुख पठान है जिसने दिल्ली दंगो में मौजपुर इलाके में फायरिंग की थी, पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानी थी। पोस्टर बॉय था दिल्ली दंगों का लेकिन, जब पैरोल पर घर आया तो ऐसे स्वागत हुआ।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘सोचिए, अंसार व ताहिर के लौटने पर कैसा जश्न होगा।’ विभूति सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कैसी मानसिकता से ग्रसित हैं, जिसके पीछे ये भीड़  चल रही है, सीटियां बजा रहे हैं, नारे लगा रहे हैं, वो कोई देश के लिए ओलंपिक मेडल लाने वाला खिलाड़ी या कोई सेलेब्रिटी नहीं है बल्कि दिल्ली दंगे का आरोपी शाहरुख पठान है।’ अमन कुमार ने लिखा कि ‘ये लोग क्या दिखाना चाहते है? सबको समझने की जरूरत है।’

गौरतलब है कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 23 फरवरी 2020 को अचानक दंगे भड़क गए थे। इन दंगों के दौरान 53 लोगों की जान गई थी जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। इसी दौरान हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर गन ताने हुए शाहरुख का फोटो वायरल हुआ था। पठान को यूपी के शामली जिले से 3 मार्च 2020 को गिरफ्तार किया गया था।