भारत में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें हुई, कई नए कानून बनाए लेकिन देश की बात छोड़ दीजिये, देश की राजधानी दिल्ली में भी पुलिस वाले मिनटों में देश की गरिमा को तार-तार करने में वक्त नहीं लगाते। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान ने एक कोरियाई शख्स की गाड़ी का चालान करने के नाम पर पांच हजार रुपए वसूल लिए।
दिल्ली पुलिस के जवान ने पैसे लेकर नहीं दी रसीद
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स को नियम तोड़ने के बाद एक ट्रैफिक पुलिस ने रोका। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस का जवान शख्स के पास आकर पांच हजार रुपए जुर्माना भरने की बात कहता है। कोरियाई शख्स पांच सौ रुपए की पेशकश करता है तो दिल्ली पुलिस का जवान समझाते हुए कह रहा है कि पांच सौ नहीं बल्कि पांच हजार रुपए।
कैमरे में रिकॉर्ड हुई दिल्ली पुलिस की करतूत
कोरियाई शख्स अपनी जेब से पांच हजार रुपए निकालकर देता है। दिल्ली पुलिस का जवान पांच सौ रुपए उसे वापस कर देता है और बाकी के पैसे बिना रसीद दिए ही लेकर निकल गया। कोरियाई शख्स की गाड़ी में लगे कैमरे में यह पूरा प्रकरण कैद हो गया। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दिल्ली पुलिस पर सवाल उठने लगे।
हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बिना रसीद दिए पैसा लेने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पुलिस ने आगे कहा, “भ्रष्टाचार के प्रति दिल्ली पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है।” हालांकि आरोपी पुलिसकर्मी का कहना है कि वह शख्स को रसीद देने ही वाला था लेकिन तब तक वह गाड़ी लेकर वहां से चला गया।
शख्स साउथ कोरिया का रहने वाला है वह दिल्ली घूमने आया था। इस दौरान उसने एक कार किराए पर ली थी और दिल्ली की सड़कों पर निकल पड़ा था। शख्स ने अपने अपलोड किये गये वीडियो में कहा कि मुझे नहीं पता कि पुलिस ने मुझे क्यों रोका और इतने पैसे लिए?
शख्स ने कहा, ‘शायद यहां कानून का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।’ शख्स ने अपने अपलोड किये गये वीडियो के टाइटल में लिखा है कि जानिए क्या कारण है कि आपको इंडिया में कार नहीं चलानी चाहिए।
