दिल्ली और उपराज्यपाल के बीच चल रही तनातनी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई थी और अब सुप्रीम कोर्ट का एक मामले पर फैसला भी आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर दिल्ली सरकार का अधिकार है। दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता गदगद हो गये हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने तो CJI को हीरो तक कह दिया है।

सौरभ भारद्वाज ने किया ट्वीट

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भरद्वाज ने CJI की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि आज भारत को एक हीरो मिल गए। अभी तक फ़िल्मो में वकील , इंस्पेक्टर , डॉक्टर , इंजीनियर , मज़दूर, क़ुली के किरदार में हीरो देखे गए हैं। आज से भारतीय फ़िल्मों के जज साहब के किरदार में भी हीरो दिखा करेंगे। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@indmehta यूजर ने लिखा कि पलटना मत कभी अगर कुछ फैसले अगर आपके मुताबिक ना आए तो क्योंकि U-turn में आपकी पार्टी और आपके नेता बहुत भरोसा रखते हैं। एक यूजर ने लिखा कि आज से भारतीय फ़िल्मों के CM के किरदार में भी विलेन दिखा करेंगे। @Mokshcasm यूजर ने लिखा कि एक फैसला खिलाफ आते ही विलेन बनाते देर नहीं करोगे “आम से खास पार्टी” वालों।

@MahurRohitash यूजर ने लिखा कि वास्तव में मेरे और मेरे परिवार वालों की तरफ से सीजेआई चन्द्र चूड़ साहब को दिल से सैल्यूट। इसे कहते हैं न्यायपालिका का सबसे बड़ा रक्षक। हिमांशु नाम के यूजर ने लिखा कि आज कोर्ट विपक्ष के लिये फिरसे काफ़ी अच्छा हो गया है, आपने देखा होगा काफ़ी समय से कांग्रेस समेत विपक्ष के सभी प्रवक्ता और नेता सुप्रीम कोर्ट के बारे में क्या क्या नहीं बोल रहे थे? और बिलकुल इसी तरह से इनका रवैया चुनाव आयोग को लेकर भी रहता है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर कई मायनों में ऐतिहासिक आर्डर है। दिल्ली के लोगों की बहुत बड़ी जीत है। दिल्ली के लोगों के साथ जो अन्याय होता आया है, उनके साथ माननीय सुप्रीम कोर्ट ने न्याय किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि बहुत जल्दी दिल्ली में प्रशासनिक बदलाव देखने को मिलेगा।