Delhi Bus Viral Video: दिल्ली की एक बस में हुई घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पॉकेटमार को एक बहादुर युवती रंगेहाथ पकड़ लेती है, जो उसका मोबाइल फोन चुराने की कोशिश कर रहा था। चोर को पकड़ने के बाद वो उसको जमकर डांटती और कई थप्पड़ भी मारती है। युवती की हिम्मत देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि दिल्ली की एक भीड़भाड़ वाली बस में युवती और पाकेटमार के बीच बहस चल रही है। फोन चुराते हुए रंगेहाथ पकड़ने के बाद युवती उसकी पिटाई कर ही है। साथ ही उससे यह पूछते हुए दिख रही है कि क्या वो कोई काम करके अपना गुजारा नहीं कर सकता, जो यह सब काम करता है।
हालांकि, आरोपी बार-बार युवती को यह ही कहता है कि उसने कोई चोरी नहीं की है। इस पर बस में मौजूद अन्य यात्री भी उस पॉकेटमार को पकड़ लेते हैं और उसकी अच्छी तरह क्लास लगाते हैं। इस बीच किसी यात्री ने यह पूरा वाकया मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
यह वीडियो इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है – दिल्ली में चलती बस में बहादुर महिला ने जेबकतरों से लड़कर अपना फोन बचा लिया। गनिमत रही जेबकतरे ने इस महिला पर हमला नहीं किया वरना जेबकतरे इतनी-सी देर में ब्लैड मारकर भाग जाते हैं। वीडियो बस में मौजूद एक शख्स ने बनाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि, ये पुष्टि नहीं हो पाई है वीडियो दिल्ली में किस जगह की है।
यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “लानत है आस पास खड़े लोगों पर, एक औरत होकर वो बहादुरी से भिड़ गई और ये आदमी होकर तमसा देखरे है,” जबकि दूसरे ने कहा, “ऐसे ही सबक सिखाने की जरूरत है ताकि कोई दोबारा ऐसी हिम्मत न करे।” कुछ लोगों ने दिल्ली में बढ़ते पॉकेटमारी के मामलों पर चिंता भी जताई है।
यह वीडियो न केवल एक बहादुरी की मिसाल पेश करता है, बल्कि समाज को यह मैसेज भी देता है कि खुद की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना कितना जरूरी है। वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि युवती उसे चेतावनी देती है कि अगर उसके फोन को कुछ हुआ होगा तो वो उसे छोड़ेगी नहीं।