दिल्ली की सर्द रात में लेट नाइट पार्टी से नशे में धुत एक लड़की का नाइट क्लब से बाहर आना और फिर घर जाने के लिए रैपिडो बुक करना। यह तस्वीर किसी भी लड़की के पैरेंट्स के लिए उसकी सेफ्टी को लेकर चिंता पैदा कर सकती है, लेकिन सोचिए लड़की की बुकिंग पर जो रैपिडो ड्राइवर राइड के लिए आया उसने उस लड़की का फायदा उठाने की बजाए उसको संभालने का काम किया। इस ड्राइवर की नेकी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं नशे में धुत लड़की को लेकर लोग उसे खरी-खोटी सुना रहे हैं।
बाइक पर खुद बैठ पाने की हालत में नहीं थी लड़की
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की नशे में इस कदर धुत है कि वह बाइक पर बैठने की हिम्मत भी नहीं कर पा रही है। वहीं इस राइड को पूरा करने के लिए जो ड्राइवर वहां पहुंचता है वह उस लड़की को संभालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वीडियो बनाने वाला एक शख्स बोलता है कि भाई छोड़ दे। नशे की हालत में लड़की की वजह से रैपिडो वाले को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है।
बैक सीट से नीचे गिरती दिखी लड़की
वीडियो में नजर आ रही लड़की बाइक पर बैठने की कोशिश करती है, लेकिन वह इस हालत में भी नहीं है कि वह खुद से बाइक पर बैठ पाए। बहुत अधिक ड्रिंक कर लेने की वजह से लड़की अपने होशों-हवास में नहीं होती और उसमें इतनी भी ताकत नहीं बची होती कि वह सही से बैक सीट पर बैठ पाए। लड़की एकदम सीट से नीचे गिरने की हालत में है, लेकिन रैपिडो राइडर उसे संभालने की कोशिश करता नजर आता है।
लोगों ने की रैपिडो ड्राइवर की तारीफ
सोशल मीडिया पर लोग जमकर उसे खरी-खोटी सुना रहे हैं। वहीं रैपिडो वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की की वजह से उस ड्राइवर को दिक्कत का सामना करना पड़ता है, लेकिन वह ड्राइवर लड़की को इस हालत में छोड़कर जाता नहीं है। रैपिडो ड्राइवर की इसी नेकी की सराहना लोग कर रहे हैं।
