दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा अपने संबोधन के दौरान बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के भाषण का जिक्र किया, दिल्ली में फ्री बिजली और पानी का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली वालों ने इज्जत कमाई है। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम रुकने वाले नहीं हैं।

क्या बोले दिल्ली सीएम?

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मेरे पास कुछ दिन पर एक बीजेपी वाला आया था, वो कह रहा था कि तुम बीजेपी को सपोर्ट कर दो नहीं तो तुम्हें झुका देंगे या तोड़ देंगे। मैं उनको कहना चाहता हूं कि दुनिया में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो दिल्ली की जनता और केजरीवाल को झुका दे या तोड़ दे।’ सोशल मीडिया पर सीएम केजरीवाल के इस बयान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

आदेश गुप्ता ने किया पलटवार

दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लिखा,’केजरीवाल ने एक सड़क छाप सोशल मीडिया टीम को रखा हुआ है। जिस गुंडा प्रवृत्ति के इनके विधायक हैं उसी प्रवृत्ति की इनकी सोशल मीडिया टीम है। इनकी भाषा का स्तर देखिए, ऐसा लगता है इनके नेता विधानसभा में चर्चा करने नहीं बल्कि गुंडागर्दी करने गए हों।’ एक अन्य ने लिखा, ‘पहले अपनी बयानों को सच साबित करो, गुजरात चुनाव में IB की रिपोर्ट का क्या हुआ?’

एक यूजर ने लिखा, ‘आप तो कांग्रेस को महाभ्रष्ट कहते थे, अब उसी के साथ गठबंधन कर रहे हो। बिना झुके ये संभव ही नहीं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अरुण जेटली से माफी किसने मांगी थी? क्या वो झुकना नहीं था?’ एक अन्य ने लिखा, ‘बच्चों की झूठी कसम खाकर फिर कांग्रेस के साथ चल दिए थे।’ @RohitCh92235273 ने लिखा, ‘लिखित में माफी मांग चुके हो आप अरुण जेटली जी और गडकरी जी से, सिर्फ अपने बड़बोलेपन के चलते।’

इतना ही नहीं, सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा, ”8 साल के संघर्ष के बाद, सुप्रीम कोर्ट के 5 सबसे बड़े जजों ने सुनवाई की, 4 महीने सोचा और फिर फैसला दिया। उस आदेश में बोला गया कि भारत लोकतंत्र है, लोग सरकार चुनते हैं। अफसरशाही पर चुनी हुई सरकार की चलेगी, LG या प्रधानमंत्री की नहीं लेकिन इन्होंने सुप्रीम कोर्ट की छुट्टियों से एक रात पहले Ordinance लाकर आदेश ही पलट दिया। सारा देश स्तब्ध रह गया, लोग बोले मोदी जी सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं मानते!”