दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नाटक के दावणगेरे में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ उन्होंने कहा कि उनका बेटा अगर भ्रष्टाचार करेगा तो उसे जेल भेज देंगे। अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए मनीष सिसोदिया का नाम लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने दिया ऐसा बयान
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कर्नाटक चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि बीजेपी के एक नेता का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। ऐसा भी हो सकता है कि सरकार अगले साल उसको पद्मभूषण दे दे। जिसके बाद उन्होंने मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए कहा कि पैसा बीजेपी नेता के घर से मिला लेकिन गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को कर लिया गया। जिनके घर से सीबीआई को कुछ नहीं मिला।
अरविंद केजरीवाल बोले- बेटे को भी भेज दिया जाएगा जेल
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ करते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का एक एमएलए गड़बड़ करते हुए पकड़ा गया तो मान सरकार ने उसे जेल में भेज दिया। उन्होंने आगे कहा, ‘ हमारी सरकार दूसरे दलों के नेताओं को ही केवल जेल में नहीं भेजती है बल्कि गड़बड़ करने पर अपने भी लोगों को जेल में भेज दिया जाता है। मेरा बेटा भी अगर भ्रष्टाचार करेगा तो उसे जेल में भेज देंगे।’
अलका लांबा ने कसा तंज
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि बेटा भी इस काबिल नहीं हुआ कि भ्रष्टाचार कर सके। एक-एक करके दो दोस्त को तो अभी हाल में ही जेल भेज कर आ रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
अमन दुबे नाम के एक टि्वटर यूज़र ने सवाल किया कि इसका अर्थ यह है कि मनीष सिसोदिया ने भ्रष्टाचार किया है इसलिए ही वह जेल में हैं? अजय प्रताप सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं- फिर सत्येंद्र जैन से इस्तीफा लेने में 9 महीने क्यों लगा दिए? मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बचाने के लिए एड़ी- चोटी का जोर क्यों लगा रहे हो?
आयुष नाम के एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा कि जैसे मनीष को ठिकाने लगा दिया? एक अन्य टि्वटर हैंडल से कमेंट आया- मनीष को कहीं आपने ही तो जेल नहीं भेजा? राहुल नाम के एक यूजर लिखते हैं कि इनका बेटा भी अगर भ्रष्टाचार करेगा तो खुद उसे जेल भेज देंगे लेकिन बाकी भ्रष्टाचारियों की इनको कोई जानकारी नहीं है। जयवर्धन सिंह नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘आपने यह मान लिया कि मनीष ने भ्रष्टाचार किया हुआ है?’