दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत दिलाने की कवायद में लगे हुए हैं। अपने शीर्ष नेताओं के साथ वह लगातार गुजरात दौरे पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने गुजरात की जनता से वादा किया कि वह यहां के बुजुर्गों को अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन भी कराएंगे। केजरीवाल के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स उनका पुराना बयान याद दिलाते हुए तंज कसने लगे।

अरविंद केजरीवाल ने किया ऐसा वादा

गुजरात की जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्ली में वह बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराते हैं। उनका आना – जाना, रहना – खाना सब फ्री होता है और बहुत आशीर्वाद मिलता है। अयोध्या में भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर बन रहा है। गुजरात के लोगों को भी भगवान श्री राम जी के दर्शन कराएंगे, गुजरात में भी ये व्यवस्था लागू करेंगे।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

प्रगति नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि आस्था की राजनीति, श्रद्धा की राजनीति और धर्म की राजनीति। कहते हैं कि हम शिक्षा और अस्पताल को ध्यान में रखकर राजनीति करते हैं। शर्म की बात। मानव नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘आप सबको सब कुछ फ्री में दे देंगे तो फिर नौकरी की तो जरूरत ही नहीं पड़ेगी ना?’ मिथुन नाम के एक यूजर ने अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो शेयर किया। जिसमें वह राम मंदिर को लेकर कह रहे हैं कि हमारी नानी ने राम मंदिर के फैसले पर कहा था कि राम किसी का घर टूटने से खुश नहीं हो सकते हैं।

शशांक शेखर झा ने धर्म को लेकर अरविंद केजरीवाल और उनके नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि आप और आपके नेता के विचार तो कुछ और कहते हैं। सचिन मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ हां भाई मंदिर बनाने में तुमने इतनी हेल्प जो की थी, अब दर्शन कराने के लिए ही तो भेजोगे। अब नानी वाला किस्सा लोगों को नहीं बताओगे क्या?’

विकास त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने केजरीवाल का समर्थन कर कहा कि भाजपा ने तुम राम मंदिर के नाम पर चंदा चुराया है लेकिन आप हनुमान भक्त बन कर राम का दर्शन कराएंगे। हरि गोयल नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा – आप के नेता तो कहते हैं कि राम, कृष्ण और गणेश की पूजा नहीं करनी चाहिए। आप वहां दर्शन कराने की बात कर रहे हैं। महेंद्र नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि इलेक्शन आते ही आपको राम भगवान की याद आने लगी। एक बार अपने नानी जी से पूछ लीजिएगा।