MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने-सामने आ गई है। दोनों पार्टियों के बीच जमकर वार-पलटवार चल रहा है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर जेपी नड्डा (JP Nadda) को चैलेंज देते हुए कहा कि आपने MCD में 15 साल में मुझे गाली देने के अलावा क्या काम किया, कोई एक काम बता दीजिए। अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर भाजपा नेताओं पलटवार किया है।

बग्गा ने सीएम केजरीवाल पर किया पलटवार

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि केजरीवाल जी, 2011 के अन्ना आंदोलन (Anna Andolan) से पहले आपको कितने लोग जानते थे ये मुझे बताने की आश्यकता नहीं है लेकिन आप ये बता दीजिए कि आपने मोदी जी (Narendra Modi) को गाली देने के अलावा क्या किया ? 500 स्कूल बनवाये? 20 कॉलेज बनवाये? 20 अस्पताल बनवाये?यमुना साफ की? प्रदूषण पर कुछ किया?

भाजपा नेताओं ने किया पलटवार

सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyaya) ने लिखा कि जिनकी पार्टी को अस्तित्व में आए 15 साल नहीं हुए, वो 15 साल का हिसाब मांग रहे हैं। जबकि, पिछले 8 साल आपके राज में दिल्ली 15 साल पीछे हो गई है। कम से कम अपनी पार्टी का इतिहास तो याद रखिए, वरना जनता आपको इतिहास बना देगी। जहां तक गाली की बात है तो, जनता ही आपको गाली दे रही है। यासिर जिलानी ने लिखा कि सुबह झूठ, शाम झूठ, सरेआम झूठ! अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पहचान है झूठ। 15 साल पहले आपकी पार्टी भी नहीं बनी थी फिर गाली किसने दें दी?

लोगों की प्रतिक्रियाएं

बग्गा के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @RMohit89 यूजर ने लिखा कि ये तो गाली के बदले गाली हो गयी, अच्छा रहता कि जो काम किए हैं उन्हें गिनवा कर केजरीवाल का मुंह बंद करते। @AmitCha56644912 यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी, फरवरी 2015 के एक प्रेस वार्ता के दौरान आपने 5 साल मांगे थे यमुना को साफ करने के लिए, आज 8 साल हो चुके हैं हुआ कुछ नहीं।

@ManjeetJiBack यूजर ने लिखा कि एक भी नया स्कूल नहीं, एक भी नया कॉलेज नहीं, एक नया अस्पताल नहीं, फ्री WiFi गायब है। CCTV पूरे लगे नहीं, 70 में से सिर्फ 2 वायदे पूरे किए, वो भी आधे अधूरे।

दिल्ली भाजपा नेता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जवाब देते हुए लिखा कि भाई कभी तो सच बोल लिया करो, तुम्हारी पार्टी का जन्म ही 9-10 साल पहले हुआ तो गाली 15 साल से कैसे? और हां हम तो 50-100 काम गिनवा देगें लेकिन तुमने जो दिल्ली को विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी बनवा दिया, उसके लिए तुम्हें बधाई।