देश की राजधानी दिल्ली के एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) में बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) एक – दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगी हुई है। AAP का आरोप है कि भाजपा ने जनता के साथ धोखेबाजी की है इसलिए अब एमसीडी में भी अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आएंगे तो वहीं बीजेपी भी आप पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसमें वह एमसीडी चुनाव पर बात करते हुए कांग्रेस (Congress) की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो पर लोग चुटकी ले रहे हैं।
गौतम गंभीर ने बीजेपी की तारीफ
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर आज तक न्यूज़ चैनल पर दिल्ली एमसीडी चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा,”भारतीय जनता पार्टी पिछले 23 साल से दिल्ली में नहीं है, लेकिन पिछले 8 में दिल्ली जितनी खराब हुई है। उतनी कभी नहीं हुई थी। मैं दिल्ली में ही पैदा हुआ हूं और दिल्ली में ही पढ़ाई की है। उससे पहले यहां पर कांग्रेस की सरकार थी, उस वक़्त भी काम हुए हैं।” इसके उन्होंने यह भी कहा कि यह बात कहने के लिए दम चाहिए कि एक बीजेपी का सांसद कांग्रेस के समय का काम बता रहा है लेकिन पिछले 8 साल में दिल्ली में एक काम नहीं हुआ है।
कांग्रेस नेता ने ली चुटकी
गौताम गंभीर के वीडियो को शेयर कर भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने लिखा,”सुनिए भाजपा सांसद गौतम की “गंभीर” बात…।” जिस पर पलटवार कर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान (AAP MLA Naresh Balyan) ने लिखा कि क्या हाल बना दिया है इन कांग्रेसियों का केजरीवाल जी ने की अब ये दोनो एक दूसरे को अच्छा बोल रहे हैं।
लोगों ने यूं लिए मजे
@rajeevknidhi नाम के एक यूज़र ने लिखा कि हड़बड़ी में सही और गंभीर बात बोल गए। संजय सिंह नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया – अगर AAP राजनीति में नहीं आती तो इन दोनों पार्टियों का फ्रेंडली मैच यूं ही चलता रहता। जनता को पता भी नहीं चलता कि सरकार उनके लिए बहुत कुछ कर सकती है। 100 पैसे में कांग्रेसी 85 पैसे खा जाते थे, जनता पर सिर्फ़ 15 पैसे ख़र्च करते थे। AAP ने वही 85 पैसे जनता पर खर्च किए। परवेज खान नाम के एक यूज़र ने सवाल किया कि इनको कब से देशद्रोही साबित करना है?
राजेंद्र नाम के एक यूज़र ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani)https://twitter.com/srinivasiyc/status/1597469238582992901 को टैग कर सवाल किया कि अब इस बयान की समर्थन करती हैं या नहीं? समर्थन नहीं करती तो क्या आपकी पार्टी के सांसद महोदय जी गलत बयान दे रहे हैं? अंकित नाम के एक ट्विटर यूज़र ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया – भाई बड़ी गंभीर बात बोल दी है। वैसे अब आपको पार्टी से कब निकाला जायेगा। अनीता नाम की एक यूज़र ने कमेंट किया कि इसमें ग़लत क्या है ? स्वर्गीय शीला दीक्षित जी से बेहतर कभी कोई काम नहीं कर पाया है और न ही कर पायेगा।