भारत में पिछले कुछ सालों के अंदर पर्यटन के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। बाहर के देशों से नागरिक हमारे देश में घूमने-फिरने के लिए आते हैं। देश में जैसे-जैसे पर्यटन बढ़ा है वैसे-वैसे टूरिस्ट गाइड सेक्टर का स्कोप भी बड़ा है। हम कई टूरिस्ट प्लेसस पर गाइड का काम करने वालों को देखते हैं। विदेशी मेहमानों को अटैंड करने के लिए गाइड अंग्रेजी भी सीखते हैं। आज हम आपको 10 साल की अनाबिया से मिलाते हैं जो दिल्ली में टूरिस्ट गाइड का काम कर रही हैं। उनका काम उनकी खासियत हो या न हो, लेकिन उनकी अंग्रेजी चर्चा का विषय बनी हुई है।
बच्ची की अंग्रेजी से इंप्रेस हुए अंग्रेज
दरअसल, अनाबिया का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 10 साल की यह बच्ची दो विदेशी मेहमानों को जामा मस्जिद के बारे में समझा रही है। बच्ची की अंग्रेजी सुन अंग्रेज भी हैरान रह जाते हैं और वह उस बच्ची की अंग्रेजी की तारीफ भी करते हैं। अनाबिया की अंग्रेजी की तारीफ दोनों विदेशी मेहमान भी करते हैं और उस बच्ची का वीडियो भी अपने फोन में रिकॉर्ड करते हैं।
बच्ची का कॉन्फिडेंस लोगों को आया पसंद
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो विदेशी टूरिस्ट जामा मस्जिद घूमने आए हुए हैं। यह बच्ची उन मेहमानों को जामा मस्जिद के बारे में बताती है। इस दौरान अनाबिया बिना झिझक आत्मविश्वास से जवाब देती है और उसकी फ्लूएंट अंग्रेजी सुनकर सैलानी भी चौंक जाते हैं। बच्ची का कॉन्फिडेंस लोगों को काफी कॉन्फिडेंस दे रहा है।
वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
वायरल वीडियो को ट्विटर पर @azizkavish नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी मजेदार आ रही है। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है- इतनी सी उम्र में इस बच्ची का हौसला शानदार है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बहुत बढ़िया धमाकेदार परफॉर्मेंस,,, ऐसे समझाने में तो हमारे हाथ-पैर फूल जाएंगे।
यहां देखें वीडियो