वैसे मुंबई की लोकल ट्रेन तो पूरी दुनिया में प्रसिद्द है। हर दिन करोड़ों लोग लोकल ट्रेन से यात्रा करते हैं। मुंबई में अब एसी लोकल ट्रेन भी चलने लगी है लेकिन इस ट्रेन में भी भीड़ अधिक होती है। साधारण लोकल ट्रेन में आपको यात्री गेट पर लटके हुए यात्रा करते आसानी से दिख जायेंगे लेकिन एसी लोकल ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं और जब तक दरवाजे बंद नहीं होगे ट्रेन स्टेशन से आगे नहीं बढ़ती। मुंबई एसी लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
मुंबई AC लोकल ट्रेन का है वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्टेशन पर मुंबई की लोकल ट्रेन खड़ी हुई है। ट्रेन भरी हुई है और एक यात्री ट्रेन में घुसने की कोशिश कर रहा है। उसकी वजह से ट्रेन का दरवाजा बंद नहीं हो पा रहा है। काफी देर तक जब ट्रेन का दरवाजा बंद नहीं हुआ तो RPF का जवान वहां पहुंचा और ट्रेन का दरवाजा बंद करने की कोशिश की।
RPF जवान ने धक्का मारकर बंद किया गेट
RPF के जवान ने ट्रेन से लटक रहे शख्स को धक्का मारा, धक्का मारने से शख्स थोड़ा से अंदर गया और ट्रेन का दरवाजा बंद हो गया। तभी वहां एक कुत्ता भी पहुंच गया और वह ट्रेन को दरवाजे को गौर से देखने लगा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो खूब शेयर किया है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि इतने सारे टैक्स भरने के बाद लोगों को इस तरह जीना पड़ रहा है। @hasanainshikari ने लिखा, ‘पुलिसकर्मी द्वारा उस व्यक्ति को ट्रेन में ठूंसने की कोशिश करना हास्यास्पद है। भारत की गौरवशाली आर्थिक राजधानी में जीवन इस तरह सिमट कर रह गया है, ये बिलकुल हंसने वाली बात नहीं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अगर मुंबई में इतनी भीड़ है तो डबल डेकर की ट्रेनों को चलाने पर विचार क्यों नहीं किया जा रहा?’
एक ट्विटर यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा,”कुत्ता तो ऐसे झांक रहा है, जैसे वह पूछ रहा है कि क्या मैटर हो गया भाई?” एक अन्य ने लिखा, ‘बड़ी संख्या में यात्री बिना टिकट लिए ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, यदि सभी स्टेशनों के टिकट चेकिंग कर्मचारी टिकट जांचने के लिए खड़े रहेंगे, तो पकड़े जाने का डर रहेगा और लोग दुरुपयोग करना बंद कर देंगे।’
