रेपटाइल्स (सरीसृप) जीव की जब बात आती है तो मगरमच्छ और अजगर को सबसे घातक माना जाता है। मगरमच्छ के जबड़े की जकड़ ऐसी होती है कि कोई माइ का लाल उन जबड़ों में फंसने के बाद जिंदा बाहर नहीं आ सकता। वहीं अजगर वैसे तो सांप की प्रजाति का होता है, लेकिन यह अपने शिकारी को जहर से नहीं बल्कि अपने शरीर में जकड़कर उसे मार देता है और फिर उसे निगल जाता है। मगरमच्छ और अजगर की लड़ाई बहुत ही भीषण होती है। इनकी लड़ाई के कई वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध हैं और आए दिन वायरल होते हैं। अजगर और मगरमच्छ की लड़ाई का एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
दोनों शिकारियों की लड़ाई का वीडियो वायरल
मगरमच्छ और अजगर दोनों ही शिकारी हैं, ऐसे में दोनों का मुकाबला अपने आप में देखने लायक होता है। यह दोनों ही अपने शिकारी को पलक झपकते ही अपने हमले में खत्म कर देते हैं। इनकी लड़ाई का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें मगरमच्छ की जीत हो जाती है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ के हमले में अजगर चारों खाने चित हो जाता है। मगरमच्छ के नुकीले दांतों की जोरदार पकड़ के आगे अजगर को एक बार भी काउंटर अटैक करने का मौका नहीं मिलता।
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर 40 सेकंड के इस वायरल वीडियो @AmazingSights नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। 28 नवंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 7 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वहीं वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा है- ये है जंगल में शक्ति प्रदर्शन की असली जंग। एक और अन्य यूजर ने लिखा है- ‘नेचर ऐसे ही रियल वॉर दिखाती है, फिल्मी वॉर नहीं’
