Couple Fight on Delhi Metro Station: चाहे वह मुंबई लोकल ट्रेन हो या दिल्ली मेट्रो, यात्रा के दौरान लोगों में अक्सर टकराव होता है। अब ये झगड़े हर किसी के लिए आम बात हो गई है। इन झगड़ों में कई लोग अपनी सीमाएं लांघ जाते हैं और कुछ झगड़े तो हिंसा तक पहुंच जाते हैं। वहीं, अगर झगड़ा कपल के बीच हो रहा हो तो लोग उसे सुलझाने की भी कोशिश नहीं करते। परिणामस्वरूप अक्सर ये विवाद चरम सीमा तक पहुंच जाते हैं।

कपल जमकर लड़ाई करता दिखा

कपल के बीच लड़ाई कोई नई बात नहीं है। इसके कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कपल जमकर लड़ाई करता दिख रहा है। आइये जानें असलियत में क्या हुआ था…

यह भी पढ़ें – रसोई में घुस आया जहरीला सांप, गिराने लगा बर्तन-डिब्बे, तभी आई महिला, फिर जो हुआ…, Viral Video देख कांप जाएगा कलेजा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप चौंक जाएंगे। इस वीडियो में हम दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक कपल को जोर-जोर से बहस करते हुए देख सकते हैं। यह बहस झगड़े तक बढ़ जाती है। युवक युवती को जोर से धक्का देता है और वो प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है।

यह भी पढ़ें – महिला ने वैलेंटाइन डे पर एक्स बॉयफ्रेंड को भेजा 100 पिज्जा, डिलीवरी के वक्त कूरियर बॉय ने जो कहा वो सुन चौंका शख्स

इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो को @daily_24hour अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था और वीडियो को कैप्शन दिया गया था, “दिल्ली मेट्रो में कपल के बीच हुई हाथापाई”। वीडियो वायरल होने के बाद से इसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

जैसे ही शख्स का ये वीडियो वायरल हुआ, कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने टिप्पणी की, “वह एक इंसान के रूप में असफल रहे।” एक अन्य ने टिप्पणी की, “स्ट्रीट शो करते रहो।” जबकि तीसरे ने टिप्पणी की, “यदि तुम्हारी बहन होती तो तुम क्या करते?” एक अन्य व्यक्ति ने टिप्पणी की, “यदि आप किसी लड़की का सम्मान नहीं कर सकते, तो फिर रिश्ते क्यों बनाएं?”