राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। इसी दौरान गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ-साथ MCD चुनाव सपन्न हुए। MCD चुनाव कांग्रेस की बुरी हार हुई और महज 9 सीटों पर जीत सकी, इधर MCD चुनाव के नतीजे सामने आये उधर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की राहुल गांधी की तस्वीर शेयर कर लिखा कि सूरज ने उगने का है मन बना लिया। इस पर भाजपा नेत्री ने प्रतिक्रिया दी तो ट्विटर पर भिडंत हो गई।

राहुल गांधी की तस्वीर शेयर कर सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, “लाख चाहे अंधियारा अब ठहर नहीं सकता…सूरज ने उगने का है मन बना लिया” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता प्रीति गांधी ने लिखा कि आपके सूरज ने अपना मन बदल लिया है बहन, आज दिल्ली में डूबा है और कल गुजरात और हिमाचल प्रदेश की बारी है। आप कहां घूम रही हैं? इसके बाद सुप्रिया ने इस पर पलटवार करते हुए 25 पैसे के सिक्के की तस्वीर भेजी और लिखा “Credited to your Account”

प्रीति गांधी ने भी पलटवार किया और लिखा कि रस्सी जल गई पर बल नहीं गया। ये सिक्का अपने पास ही रखिये सुप्रिया श्रीनेत जी, कांग्रेस पार्टी के डूबे हुए सूरज को फिर उगाने के प्रयास में काम आएगा। एक और बात, बहन… नमक स्वाद अनुसार और अकड़, औकात अनुसार। कांग्रेस और भाजपा नेत्रियों के बीच हुए वार-पलटवार पर आम लोगों ने भी टिप्पणी की है!

@Sunitkrsrivasta यूजर ने लिखा कि हां जी बिल्कुल एमसीडी के चुनाव में कांग्रेस का सूरज उग गया है, देख लीजिए। @DixitS2002 यूजर ने लिखा कि कसम से लाइफ में इतनी पॉजिटिविटी और कॉन्फिडेंस चाहिए, यहां एमसीडी में 250 में से 9 सीट मिली हैं और ये राहुल-राहुल कर रही हैं। @Rajnish85273854 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस के प्रवक्ता और नेता भारत जोड़ो यात्रा में ही मस्त हैं, जब कि दिल्ली में MCD चुनाव में कांग्रेस चारों खाने चित्त है

प्रीति गांधी पर तंज कसते हुए @TanRajX1 यूजर ने लिखा कि दिल्ली तो हार ही चुके और हिमाचल भी डोल रहा है। गुजरात जरूर पक्का है अंधभक्ति की वजह से। @arora_dharmveer यूजर ने लिखा कि सूरज तो डूबता ही फिर निकलने के लिए है, वैसे दिल्ली और गुजरात में तो इनका सूरज पिछले आठ साल से डूबा हुआ है किंतु दिल्ली में तुम्हारा सूरज लाख कोशिशों के बाद भी डूब गया! @Sunilsewkani_ यूजर ने लिखा कि इतना गम हे MCD चुनाव हारने का, अभी तक दूसरों के घर झांक रहे हो। 8 CM, सभी केंद्रीय मंत्री, दिल्ली के सभी MP प्रचार में उतरे फिर भी हारे।

बता दें कि MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी को 134, भारतीय जनता पार्टी को 104 और कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं. आम आदमी पार्टी को पहली बार MCD चुनाव में बहुमत मिला है जबकि पिछले 15 सालों से MCD में बैठी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक कहा जा रहा है।