प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार से लेकर परिवारवाद पर भी बोला और इसके साथ ही महिलाओं के विषय पर भी अपनी बात रखी। इस विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि पीएम ने प्रधानमंत्री की तरह नहीं बल्कि प्रचार मंत्री के रूप में भाषण दिया। जिस पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार किया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
अपनी बात की शुरुआत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लाल किले पर प्रधानमंत्री पीएम के रूप में नहीं बल्कि प्रचार मंत्री के रूप में दिखाई दिए, ये बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। इसके साथ उन्होंने कहा कि अभी तक जनता उनके द्वारा दिखाए गए सपनों में जी रही थी, अब अगले 25 साल के लिए सपना दिखा रहे हैं। महंगाई और बेरोजगारी के मसले पर उन्होंने कोई बात नहीं की है और ना ही विदेश नीति पर कुछ बोले हैं। आज भी प्रचार मंत्री बने रहे।
पीएम मोदी के भ्रष्टाचार वाले बयान पर किया पलटवार
प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अभी तक आप लगाम क्यों नहीं लगा पाए हैं, आपकी एजेंसी अभी तक पकौड़े तल रही हैं? कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार कर कहा, ‘2014 में लगाए गए अभी तक कोई आरोप सिद्ध क्यों नहीं कर पाए हैं। मोदी जी कह रहे हैं कि गुलामी से मुक्त होना होगा, गुलामी से मुक्त होने के लिए आप सबसे पहले संवैधानिक संस्थाओं को आजादी दीजिए।’
बीजेपी प्रवक्ता ने किया पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आलोक शर्मा द्वारा उठाए गए सवालों पर कटाक्ष कर कहा कि अमृत काल में भी इनके अंदर इतना विष भरा हुआ है, यह केवल मोदी जी की अनर्गल आलोचना कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें बेरोजगारी और महंगाई के विषय पर कहा कि 1974 में सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी की थी। 1991 में रुपया दो बार एकदम नीचे गिर गया था।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
अमित नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के अलावा मोदी जी के भाषण का कुछ याद ही नहीं। कांग्रेस प्रवक्ता का दुर्भाग्य है कि सब कुछ जानते हुए भी मोदी विरोध और परिवार प्रेम में जकड़े हुए हैं। सूरज नाम के एक यूजर ने लिखा – अक्सर भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करने वाले पीएम मोदी अभी तक कोई भी भ्रष्टाचार उजागर क्यों नहीं कर पाए हैं? रवि प्रताप सिंह लिखते हैं, ‘मोदी जी ने अपने भाषण में गलत क्या कहा है, उन्होंने तो केवल परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाइ है। विपक्षी दलों को मिर्ची क्यों लग रही है?’