आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने 17 अक्टूबर को पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने कहा कि उन पर आम आदमी पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया। उन्हें भाजपा में शामिल होने की सलाह दी गई। इतना ही नहीं, सीएम बनाने का ऑफर भी दिया गया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने इससे इंकार कर दिया। सीबीआई जब मनीष सिसोदिया के केस से जुड़े मामले में कोई कदम उठाती है तो आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो जाती है। इसी पर कांग्रेस के प्रवक्ता ने तीखा हमला बोला है।
“सीबीआई मुझे भी सीएम बनाना चाहती है”
एक डिबेट शो में जब मनीष सिसोदिया द्वारा सीबीआई पर लगाए आरोप और गुजरात चुनाव पर सवाल पूछा गया तो कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि अभी पांच छह मुहावरे मैं पढ़ रहा था, चोर-चोर ,मौसेरे भाई, चोर मचाये शोर, चोर की दाढ़ी में तिनका, घर-घर पानी घर घर दारू.. जैसे। कृष्ण भगवान का दोबारा जन्म होगा, भगत सिंह भी आ गए हैं। उन्होंने कहा कि एक चिट्ठी मेरे पास भी आई है। सीबीआई, आईबी ने पांच चिट्ठी लिखी है और कहा कि वो मुझे सीएम बनाने वाले हैं।
“दोनों पार्टियों ने मिलकर राजधानी में नौटंकी मचा रखी है”
आलोक शर्मा ने कहा कि सीबीआई और ईडी वाले लोगों को सीएम बना रहे हैं। वो कह रहे हैं कि हमारे पांच विभाग हैं, हम पांच सीएम बनायेंगे। गजब है भाई, दोनों पार्टियों ने मिलकर राजधानी में नौटंकी कर रखी है। सीबीआई सामने आकर सिसोदिया के बयान का खंडन करती है तो FIR क्यों नहीं दर्ज करती है? भाजपा वाले सीबीआई का बचाव कर रहे हैं, अरे सरकार आपकी है, संस्था पर आरोप लगा दिया और ये बचाव कर रहे हैं। जैसे सीबीआई ना होकर पड़ोस का कुत्ता हो गया है।
“AAP, भाजपा की B टीम है”
अलोक शर्मा ने कहा कि सीबीआई की ऐसी दुर्गति हो गई है कि स्टूडियो में बैठकर बीजेपी वाले बचाव कर रहे हैं। सीबीआई पर इतना गंभीर आरोप किसी ने नहीं लगाया और सीबीआई सामने आकर सफाई दे रही है। अगर सीबीआई मनीष सिसोदिया पर FIR दर्ज नहीं करती तो इसका मतलब यह है कि बीजेपी ने ऐसा सच में कराया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठी पार्टी है, ये भाजपा की बी टीम हैं और मोदी जी से मिले हुए हैं।
बता दें कि दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया है और इस केस में मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल है। इस पर आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि गुजरात में AAP को मिल रहे भारी समर्थन से बीजेपी डर गई है। इसी वजह से भाजपा मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवाना चाहती है। भाजपा का कहना है कि खुद का बचाव करने के लिए AAP इस तरह के आरोप लगा रही है।