अर्जेंटीना, फ्रांस (Argentina VS France) को हराकर फीफा वर्ल्ड कप चैंम्पियन (FIFA Word Cup) बन चुका है। सोशल मीडिया पर अर्जेंटीना की टीम को जबरदस्त बधाईयां मिल रही हैं। इसी बीच फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मेसी की लोकप्रियता पूरे विश्व में है। हालांकि असम के एक कांग्रेस सांसद ने मेसी को लेकर एक ऐसा दावा कर दिया है कि लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

असम कांग्रेस ने मेसी को लेकर किया था दावा

असम कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक (Assam Congress MP Abdul Khaleque) ने ट्विटर पर मेसी को बधाई देते हुए लिखा कि दिल से आपको बहुत-बहुत बधाई, आपके असम कनेक्शन के लिए हमें गर्व है। इसके बाद लोगों ने मेसी के असम कनेक्शन को लेकर लोग कांग्रेस संसद अब्दुल खलीक (Assam Congress MP Abdul Khaleque) से सवाल पूछने लगे तो उन्होंने दावा किया कि अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी का जन्म भारत के असम राज्य में हुआ था। सोशल मीडिया पर इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@RahulKu04742606 यूजर ने लिखा कि वह असम से ही हैं, मैं पुष्टि कर सकता हूं। दरअसल उसका नाम मस्सा है, जो असम का उल्टा है। बाद में अंक ज्योतिष के उद्देश्य से कुछ बदलाव कर दिया। @medharamprakash यूजर ने लिखा कि एम्बापे भी कहीं दिल्ली, हिमाचल या हरियाणा का तो नहीं। @ghoshi_manjeet यूजर ने लिखा कि मेसी सुबह-सुबह मोदी जी के साथ चाय पिया करते थे, उस चाय की दुकान पर जाकर पता कर सकते हैं।

@ShreepalKushwa4 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस सांसद सरासर झूठ बोल रहे हैं, वो तो तो मेरे ताऊ जी की बहन के फूफा जी के दामाद की बहन के जीजा जी का भाई है ,मेरे दूर के रिश्तेदार का रिश्ते में भाई है। @EsotericAbhii22 यूजर ने लिखा कि सांसद जी आपकी जानकारी बहुत तगड़ी वाली है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मोदी जी की तरह यह भी हर किसी के साथ रिश्ता ही जोड़ते जा रहे हैं, बताओ अब इन्होंने मेसी का जन्म स्थान असम में बता दिया है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक (Assam Congress MP Abdul Khaleque) ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। हालांकि उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है जिस पर लोग खूब खिंचाई कर रहे हैं। फीफा वर्ल्ड कप में जीत के बाद हर तरफ लियोनल मेसी (Lionel Messi, FIFA World Cup) के खूब चर्चे हो रहे हैं। वहीं उनके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीना टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था।