दिल्ली के जंतर-मंतर पर तमाम पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में राजनीतिक दल के नेता भी शामिल हो रहे हैं। प्रियंका गांधी, पप्पू यादव, सत्यपाल मलिक और अरविंद केजरीवाल जैसे तमाम नेता इस प्रदर्शन में शामिल हो चुके हैं। हालांकि अब कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को लेकर ट्वीट किया है।

जंतर-मंतर पर हो रहे पहलवानों के धरने में कई राजनीतिक दल के लोग शामिल हुए हैं। हालांकि बड़े खिलाड़ियों और अन्य नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर कहा है कि खेल जगत का सबसे अधिक लाभार्थी सचिन तेंदुलकर को कोई बताये कि जंतर मंतर पर खिलाड़ी न्याय के लिए लड़ रहे हैं, शायद मुंह खोल दें।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि सचिन ने जो हासिल किया अपने दम पर, हुनर पर, योग्यता पर पाया। सबसे पहले तो अपनी गलतफहमी दूर कर लो। @clmauryaa यूजर ने लिखा कि सचिन तेंदुलकर जी इन खिलाड़ियों के पक्ष बोलेंगे तो मुसीबत में पड़ जाएँगें, आख़िर इतनी संपत्ति अर्जित किया है तो क्या इन्हें ईडी, सीबीआई का डर नहीं होगा। बेचारे मजबूर हैं।

@PaltuPaltann यूजर ने लिखा कि जब कांग्रेस शासित राज्यों में दलितों के खिलाफ अन्याय और अत्याचार होता है तो आप वहां क्यों नहीं जाते? या विरोध प्रदर्शन सिर्फ सेलेक्टिव है? @Prabhat80182249 यूजर ने लिखा कि अगर खिलाड़ी लड़ेंगे तो सचिन तेंदुलकर को जाना चाहिए लेकिन अगर राजनीति का मुखौटा लगाकर लड़ेंगे तो फिर तेंदुलकर को क्यों जाना चाहिए? एक अन्य यूजर ने लिखा कि सर अपनी राजनीति चमकाने के लिए सचिन तेंदुलकर को बीच में ना लें, वह आज जिस मुकाम पर पहुँचे हैं अपनी प्रतिभा के कारण। यहां तक कि उन्हें इसमें आरक्षण का लाभ भी नहीं दिया गया, उन्हें अच्छे से पता है कि कहां बोलना है और कहां नहीं।

बता दें कि पहलवान लगातर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो FIR दर्ज की गई। दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, दूसरी FIR अन्य 6 महिला रेसलर्स के यौन शोषण के आरोप में दर्ज हुई है।