प्रधानमंत्री मोदी अक्सर विपक्ष के निशाने पर रहते हैं। चाहे उनके पहनने के कपड़े हों, घड़ी हो, कलम हो या फिर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के लिए आया नया विमान हो, विपक्ष इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसने की कोशिश में रहता है। अब कांग्रेस नेता ने पीएम की नई कार की तस्वीर शेयर कर तंज कसने की कोशिश की तो लेखक और प्रोफ़ेसर आनंद रंगनाथन ने इस पर जवाब दिया है।
दरअसल इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता आबिद मीर ने पीएम मोदी की कार की तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि ‘यह मोदी जी की नई कार है जो दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने आई थी। मर्सिडीज S650 “मेबैक” सेडान। जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।’ इस पर आनंद रंगनाथन ने जवाब दिया है।
आनंद रंगनाथन ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘मैं सहमत हूं। एक ऐसा राष्ट्र, जो छठी सबसे बड़ी विश्व अर्थव्यवस्था है, दूसरी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है, जिसके पास 174 परमाणु हथियार हैं, जो दुश्मनों से घिरा हुआ है और जिस पर हर तरफ से आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया हो, उसके प्रधानमंत्री को सेकंड हैंड मारुति ऑल्टो, मैनुअल क्लच में यात्रा करनी चाहिए।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: दक्ष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हां, उन्हें अपने युवाओं को बेरोजगार करने, लोगों को नौकरियों से निकालने, बढ़ती महंगाई पर लगाम न लगाने के लिए 12 करोड़ की कार में यात्रा करनी ही चाहिए। बढ़ती मंहगाई के साथ एक प्रधानमंत्री का जीवन स्तर भी बढ़ना चाहिए। यह अत्यंत महत्वपूर्ण की बात है।’ सुधांशु सिंह ने लिखा कि ‘इससे अच्छा है कि प्रधानमंत्री ओला या ऊबर बुक करके पीएमओ चल जाएं।’
हृषिकेश ने लिखा लगता है कि ‘आबिद चिंतन शिविर का शिकार हो गए हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘विपक्षी नेता आलोचना के लिए मुख्य मुद्दों को क्यों नहीं उठाते हैं। वे सब बस उन मुद्दों पर मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं, जिन पर वह नियंत्रण नहीं कर सकते। मोदी केवल प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं, जिनका पीएम को पालन करना चाहिए।’ एके सिंह ने लिखा कि ‘ये मोदी जी का नहीं है, भारत के प्रधानमंत्री जी का है। तुम भी बनोगे तो तुम्हें भी मिलेगा। हटने के बाद क्या नल और टोंटी की तरह उखाड़ कर ले जाएंगे। ऐसा लिख कर हंसी का पात्र न बनाओ अपने आप को।’
बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए Mercedes-Maybach S 650 Guard को उनके काफिले में शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कार पर न गोली का कोई असर होता है और न ही बम धमाके का कोई असर होता है। एक तरफ जहां इस कार की कीमत 12 करोड़ बताई जा रही है, वहीं मीडिया में छपी रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से लिखा गया है कि इस कार कीमत जितनी बताई जा रही है उतनी नहीं है बल्कि बताई जा रहीं कीमत से एक तिहाई कम है।