मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर 31 मई यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम किसान योजना की 11वीं की किस्त किसानों के हाथों में ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बात भी की। इसी कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने पीएम को ट्रोल किया।

वीडियो में क्या है? : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वीडियो में एक महिला लाभार्थी से बात करते हुए सवाल कर रहे हैं कि आप खेती करती हैं? इस पर महिला जवाब में कहती हैं, ‘ हां सर मैं खेती करती हूं, अपनी छोटी सी खेती बाड़ी भी है।’ जिसके बाद महिला से पीएम ने पूछा की खेती बाड़ी में क्या पकाती हो? महिला ने बताया कि अभी लहसुन लगाया गया है, थोड़े दिन से मटर भी लगाएंगे।’

कांग्रेस नेता ने यूं कसा तंज : सुरेंद्र राजपूत ने इस वीडियो के साथ कमेंट किया – खेती में क्या पकाती हो? पीएम नरेंद्र मोदी। मोदी जी खेती में उगाते नहीं पगाते हैं? भक्त और भाजपा के ट्रोल ये बात अगर राहुल गांधी ने पूछी होती तो क्या एक्शन रिएक्शन होता तुम सब का? कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : इंद्रजीत सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – फसल ‘पकना’ ही कहा जाता है, वत्स। राघवेंद्र उपाध्याय नाम के एक यूजर ने सवाल किया – फसल पकना किसे कहते हैं फिर? शादीक अमीन नाम के यूजर ने लिखा कि जिस प्रधानमंत्री को यह नहीं पता कि खेत में उगाया जाता है, पकाया नहीं। वो क्या किसानों के दुख को समझे।

जयप्रकाश शाह नाम के एक यूजर ने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि खेती के बारे में नहीं मालूम तो ट्वीट क्यों करते हो? खेती में बीज डाला जाता है उगाने के लिए, लेकिन उगने के बाद क्या बिना पके फल काटी जाती है? जेपी सिंह नाम के एक यूजर ने बताया कि गुजरात में आम बोलचाल की भाषा में इसी तरह पूछा जाता है कि आपके खेत में क्या पका है? मतलब कौन सी फसल पक रही है या लगी है?