झुंझुनू से बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने एक ऐसी बात कही, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, एक कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद अपनी ही पार्टी को उखाड़ फेंकने की बात करने लगे। कांग्रेस नेता ने बीजेपी सांसद का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं।
बीजेपी सांसद की फिसली जुबान : एक जनसभा को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई। समारोह को संबोधित करते हुए उनके द्वारा कहा गया, ‘ करौली में जो कांड हुआ उसके लिए भी हमारे राज्य के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री जिम्मेदार मंत्री जिम्मेदार हैं। आपसे यह बात छिपी नहीं हुई है। हमें भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकना है’ इतना कहने के बाद बीजेपी सांसद थोड़ी देर ठहरे और आगे बोले कि जिस तरह से आपने यह सम्मान किया है। मैं आपको सिर झुका कर नमन करता हूं।
कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो : कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत द्वारा इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया गया कि देश के सम्मान, विकास और भाईचारे के लिए अतिआवश्यक कदम है सांसद जी, आपके साथ हैं। कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं : राघवेंद्र सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि कभी-कभी सत्य जुबान पर आ ही जाता है, गजब की बात सांसद जी ने बोली है। विष्णु प्रजापति नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – कभी-कभी आध्यात्मिक आवाज निकल ही जाती है। रतन आचार्य लिखते हैं, ‘माननीय सांसद द्वारा बहुत सही बात कही गई है।’ राहुल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि हृदय से निकली बात जल्द ही सत्य हो जाएगी।
प्रेमचंद्र नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि बिल्कुल उखाड़ फेंकना है। रजनीकांत कुमार नाम के यूजर कमेंट करते हैं – इसके बावजूद भी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि भाजपाई पर भरोसा नहीं कर सकते। यह लोग बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू सांसद का पहले भी इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।