कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार (7 फरवरी 2023) को संसद में जोरदार तरीके से नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर हमला बोला। राहुल गांधी के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया (Rahul Gandhi Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण का वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है वहीं बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर चुटकी ली है। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुये एक पोस्ट किया तो लोगों ने मजे लिए।
कांग्रेस नेत्री ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी का संसद में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए लिखा,”शेर की दहाड़!” इसके साथ उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष कर लिखा कि जो भी कहिए- दोस्ती की तो दाद देनी पड़ेगी। पूरी भाजपा अडानी के बचाव में लगी हुई है – भई मोदी जी को ख़ुश भी तो रखना है। उन्होंने दूसरे ट्ववीट में लिखा,”जब आज राहुल गांधी सदन में बोल रहे थे तो सत्ता पक्ष की ओर से आगे की पूरी बेंच ख़ाली थी। न मोदी थे, न राजनाथ सिंह, न अमित शाह. पता था राहुल जी अडानी पर लताड़ेंगे तो सदन छोड़ कर भाग गये सारे वरिष्ठ कायर।
सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लिखा कि 49 मिनट 51 सेकंड के आज के राहुल गांधी जी के सदन के भाषण को सुनकर मोदी जी सकते में हैं। सरकार के होश उड़ गए हैं, कुछ चरणचुंबकों को सांप सूंघ गया है लेकिन यह देश की आवाज़ है – क्रांति लाएगी – लिख कर रख लो। पहले भाजपा सदन में चर्चा चाहती थी। कुछ भी चर्चा करने को तैयार थे। अडानी का नाम आते ही बेचैन हो गए। अब बहस और चर्चा से भागने में लगे हैं लेकिन एक बात तो है – जिस शिद्दत से अडानी का बचाव भाजपाई आज कर रहे हैं उतना तो मोदी का नहीं करते।
बीजेपी नेता ने ली चुटकी
बीजेपी नेता अनुराग सिंह ने राबर्ट वाड्रा और अडानी की फोटो के साथ लिखा- जीजा जी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है? बीजेपी नेता शलभमणि त्रिपाठी ने सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट ओर हंसने वाली कई इमोजी भेजी। बीजेपी नेत्री प्रीती गांधी ने लिखा,”लगाकर आग शहर को, बादशाह ने कहा, “उठा है दिल में आज, तमाशे का शौक़ बहुत!” झुका के सर शाहपरस्त बोल उठे, “हुज़ूर का शौक सलामत रहे, शहर और भी हैं!”
लोगों ने यूं लिए मजे
@Bharatsingh2196 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- इसको दहाड़ नहीं छाती पीट के रोना कहतें हैं सुप्रिया जी। @siddharthgehlo नाम के एक यूजर ने अशोक गहलोत और अडानी की फोटो के साथ पूछा,”ये कौन सी दहाड़ है?” @manojagrawalcg नाम के एक यूजर ने लिखा कि अडानी के साथ सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, शशि थरूर जैसे नेताओं की फोटो है। राहुल गांधी जो फोटो दिखा रहे हैं, उसकी तारीख भी बताएं? @Prakash78274449 नाम के एक यूजर ने अशोक गहलोत और अडानी की फोटो के साथ लिखा- एक दहाड़ इस पर भी हो जाये मैडम?