भारत के कई राज्यों में लोग कड़कड़ाती ठंड से परेशान हैं तो वहीं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) एक टी – शर्ट में नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने राहुल की टी – शर्ट ( Rahul Gandhi T-Shirt) पर सियासत शुरू कर दी तो कांग्रेस ने भी पलटवार किया। इसी क्रम में कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने शॉल ओढे़ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तस्वीर शेयर कर चुटकी ली है।

कांग्रेस नेता ने तस्वीर शेयर कर चुटकी ली

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तस्वीर के साथ कमेंट किया, “दरअसल भक्तों को अपने नेताओं को सर्दी में कुछ इस तरह देखने की आदत है। टी-शर्ट देखकर दर्द लाजमी है।” कांग्रेस नेता द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए भाजपा नेताओं पर कटाक्ष किया है तो वहीं कुछ लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जैकेट पहने हुए कुछ पुरानी तस्वीर साझा कर चुटकी ली है।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

@AbbasHafeez नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- राहुल जी की गर्मी से भाजपा में आग लगी हुई है। @Smokingskills07 नाम के एक ट्विटर ने कमेंट किया कि पूरा समय फैशन शो फ़ैशन शो खेलते रहोगे, फिर चुनाव हारोगे तो इवीएम करोगे। @Leo_Knock नाम के यूजर ने जैकेट पहने राहुल की पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा कि भक्तों की नज़र तुमसे ज़्यादा दूर तक जाती। @vikvashisht नाम के एक यूजर ने शॉल ओढ़े बैठे राहुल की फोटो शेयर कर कमेंट किया- पहले मुझे ठंड लगती थी फिर मां ने बोला कुछ नया ड्रामा करो फिर में t-shirt में घूमने लगा।

@Ambujmishra नाम के एक यूजर ने लिखा,”इनको तो ठंडी लगती ही नहीं ना? क्योंकि अंदर तो थर्मल पहने हुए हैं।” @om_bhadauriya नाम के एक यूजर ने पूछा- उम्मीद है आप भी पूरी सर्दी में T-Shirt ही पहनते होंगे? @devendragupta नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि हमें काम करने वाला प्रधान मंत्री चाहिए। सर्दी में टी शर्ट पहन कर फालतू घूमने वाला इंसान नहीं। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे प्रधान मंत्री सर्दी में कोट पहनते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी से जब टी – शर्ट को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह ठंड से डरते नहीं हैं। उनके इस बयान का भी बीजेपी ने खूब मजाक बनाया था। हाल में ही यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने राहुल गांधी के टी – शर्ट को लेकर कहा था कि वैज्ञानिकों से शोध करा रहे हैं कि इतनी ठंड में भी टी – शर्ट कैसे पहन सकते हैं?