कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हैं। कांग्रेस की यह यात्रा डेढ़ सौ दिन तक चलेगी। अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी रास्ते में कई लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यह यात्रा देश के युवाओं के लिए है। इस बीच कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर कर सवाल किया कि क्या शहंशाह के साथ ऐसा कोई कर सकता है। जिस पर लोगों ने कई तरह के जवाब दिए हैं।

कांग्रेस नेता ने शेयर की ऐसी तस्वीर

कांग्रेस नेता द्वारा शेयर की गई तस्वीर में राहुल गांधी के कंधे पर एक आम आदमी ने हाथ रखा हुआ है, राहुल के पास चाय रखी हुई है और वह मुस्कुराते हुए दूसरी तरफ देख रहे हैं। इसी तस्वीर के साथ श्रीनिवास बीवी ने लिखा, ‘क्या शहंशाह के कंधों पर एक आम आदमी इतनी सरलता के साथ हाथ रख सकता है? जुड़ रहा है भारत, प्यार के धागे से।’ कांग्रेस नेता द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए ट्रोल किया है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

ऋषि नाम के ट्विटर यूजर ने सफाई कर्मियों का पैर धोते पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लिखा, ‘अभी बहुत फासला तय करना है।’ अनिल नाम के एक ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी का पैर छूते कुछ बुजुर्गों की तस्वीर शेयर कर लिखा कि शहंशाह किसी बुजुर्ग से यह भी नहीं कराते हैं। एक अन्य सोशल मीडिया हैंडल ने लिखा कि यही तो भरोसा है, पिता के शरीर के सैकड़ों टुकड़े होने के बावजूद बिना किसी डर के जनता के बीच निडरता से और विश्वास के साथ जाने वाला भारत देश के एकमात्र नेता राहुल गांधी हैं।

अमित शाह नाम के एक यूजर ने बुजुर्गों का पैर छूते पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लिखा कि आप जिसे शहंशाह कह रहे हैं, वह आम आदमी से कैसे मिलते हैं इसे भी देख लीजिए। विष्णु सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ कंधे नहीं बल्कि लोग नरेंद्र मोदी के सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देकर जाते हैं।’ मयंक नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि आप जिनको शहंशाह बोल रहे हो, उन्होंने सफाई कर्मियों के पैर अपने हाथों से धुले हैं। अगर भूल गए हो तो तस्वीर देख लो।

भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी ने कही ऐसी बात

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से की है। इस पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में 42 फ़ीसदी हुआ बेरोजगार हैं, युवाओं का भविष्य सुरक्षित होने पर क्या भारत का भविष्य सुरक्षित हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा उन बेरोजगारों के लिए हैं, हम उनकी नौकरी के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की होगी। 5 महीने तक चलने वाली है यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी।