प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में 11 अक्टूबर यानी मंगलवार को महाकाल लोक का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। ऐसे में कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर कर चुटकी ली है। जिस पर आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने ली चुटकी
कांग्रेस नेता ने दो तस्वीरें साझा करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर चुटकी ली है। एक तस्वीर में ज्योतिराज सिंधिया राहुल गांधी के साथ नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर सिंधिया पीएम मोदी के साथ हैं। इस तस्वीर के साथ रोहन गुप्ता ने लिखा कि कहां से कहां चले गए। सोशल मीडिया पर सामने आई इस तस्वीर पर कुछ लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कस रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अनिल गुप्ता नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि नकली हिंदू से असली हिंदू के पास चले गए हैं। अनुभव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – जिन्हें मानवता और अपने धर्म पर यकीन है। वो गलत जगह ज्यादा दिन नहीं रोक पाते हैं। रविंद्र शुक्ला नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि डरा सकती है, वो मजबूरी कुछ भी करा सकती है। अंकित नाम के लिखा – जहां पर इज्जत ही वहां रुके नहीं तो यही होगा।
सुरेश पांडे नाम की एक यूजर ने कांग्रेस नेता पर कटाक्ष कर लिखा, ‘यहां कांग्रेस के अधिकृत प्रवक्ता हैं। अरे ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे कार्यक्रम में थे। वह वही थे, जहां शिवराज सिंह चौहान थे। प्रधानमंत्री का प्रोटोकॉल होता है। मोदी जी बाबा विश्वनाथ की पूजा भी अकेले करते हैं। इतनी नफरत, हद है।’ शैलेश नाम के एक यूजर ने पूछा कि पहले तो आप बताइए कांग्रेस कहां से कहां चली गई? गौरव नाम की एक यूजर ने कमेंट किया – प्रधानमंत्री और सांसद में अंतर होता है। खैर आपको समझ में आने वाला नहीं है।
2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
ज्योतिरादित्य सिंधिया 2019 लोकसभा चुनाव हार गए थे। जिसके बाद उन्होंने मार्च 2020 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता अक्सर ही सिंधिया पर प्रहार करते रहते हैं। हाल में ही उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सिंधिया पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि हर आजाद (गुलाम नबी आजाद) और सिंधिया की जगह लेने के लिए कांग्रेस के बाद 25 अन्य लोग होंगे। पार्टी का युवा कैडर मजबूत हो रहा है और आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि पार्टी में बहुत सारे युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी।