मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के एक नेता का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी की ‘हत्या’ की बात कहते नजर आ रहे है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया (Raja Pateria) ने पीएम मोदी (Narendra Modi) को लेकर कहा है कि संविधान बचाने के लिए पीएम मोदी की हत्या करनी होगी। हालांकि उन्होंने अपने बयान सफाई भी दी है लेकिन राजा पटेरिया के बयान के बाद बवाल मच गया है। वहीं एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। अब सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस पर हमलावर हैं।

पंजाब की घटना का जिक्र कर बोले अमित मालवीय

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस तेजी से हताश हो रही है और पीएम मोदी की हत्या की योजना बना रही है। हमने देखा है कि कैसे चन्नी के प्रशासन ने पंजाब चुनाव (Punjab Election) से पहले योजना को लगभग सफल करने का प्रयास किया था। वहीं भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने ट्वीट किया, “जिस कांग्रेस में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की मर्जी के बगैर पत्ता भी नहीं हिलता, कैसे संभव है कि कांग्रेस का एक इतना सीनियर नेता बिना हाईकमान की मर्जी के इतना बड़ा बयान दे दे। इससे पहले भी कांग्रेस नेता पाकिस्तान (pakistan) जाकर मोदी जी को हटाने के लिए पाकिस्तान से मदद मांग चुके हैं।

भाजपा नेताओं ने की कार्रवाई की मांग

भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने लिखा कि कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया मोदी जी की हत्या करने की बात कर रहें है। सत्ता के भूखे कांग्रेसियों से उम्मीद भी क्या की जा सकती है? कुछ माह पहले पंजाब में एक कोशिश कांग्रेस की तत्कालीन सरकार द्वारा की गयी थी। राहुल गांधी के एमपी दौरे के बाद इस तरह के बयान निश्चित रूप से कांग्रेस की बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहें है। सुनील देवधर (Sunil Deodhar) ने लिखा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता राजा पटेरिया का बयान कि मोदी जी की हत्या करवानी चाहिये’ अत्यंत निंदनीय और खतरनाक है। गुजरात में भाजपा की प्रचंड विजय व कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद गांधीजी का नाम लेने वाले ढोंगियों की “हिंसक प्रवृत्ति” वाली मानसिकता ऐसे बाहर आ रही है।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस पर बरसे

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Union Minister Prahlad Singh Patel) ने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का प्रधानमंत्री के विरुद्ध बयान अक्ष्मय अपराध है। राजा पटेरिया अपने आपको विक्षिप्त घोषित भी कर दें, तब भी इस अपराध से बचने नहीं चाहिए। मैं एमपी सरकार से निवेदन करता हूं कि शीघ्र और सख्त कार्रवाई राजा पटेरिया के खिलाफ की जाए। वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की कांग्रेस नहीं है बल्कि ये इटली की कांग्रेस है। भारत जोड़ो यात्रा में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar), कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) से कांग्रेस की मानशिकता साफ हो जाती है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के खिलाफ पन्ना एसपी को तत्काल एफआईआर करने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि वीडियो में कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Raja Pateria Video Viral) कह रहे हैं कि ‘मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों को, आदिवासियों को, अल्पसंख्यकों का भारी जीवन खतरे में है। संविधान को यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या मतलब हराने का काम करो।’ हालांकि जब विवाद अधिक बढ़ा तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने हत्या करने की बात नहीं कही, बल्कि अगले चुनाव में मोदी को हराने की बात कही है।