‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra ) का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर लगातार हमला कर रहे हैं। वह नफरत, मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार घेरते हुए कई तरह के सवाल कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। उनके ट्वीट पर लोग तरह – तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
राहुल गांधी ने किया ऐसा ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की एक तस्वीर साझा की। जिसके साथ उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री जी, दिल्ली की तरफ आ रहा ये जनसैलाब, महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के खिलाफ है। हम जनता का दर्द समझते हैं, तभी ₹500 का गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरी और मुफ़्त इलाज दे रहे हैं। आज देश के 100 में 42 युवा बेरोज़गार हैं। क्या ‘हर घर बेरोज़गारी और गरीबी’ ही आपका ‘विकास’ है?”
लोगों के रिएक्शन
राहुल गांधी द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर कुछ लोगों ने उनका समर्थन करते हुए कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा देखकर बीजेपी की हालत खराब हो गई है तो वहीं कुछ लोगों ने राहुल गांधी की तस्वीर पर कटाक्ष किया है। देव नाम के एक यूजर ने पूछा कि मैं आपकी तस्वीरें देखकर बहुत अचंभित हो रही हूं। आपके इर्द-गिर्द सभी लोगों ने जैकेट पहन रखी है लेकिन आप तो केवल टीशर्ट में घूम रहे हैं। शुभम शुक्ला नाम के एक यूजर ने पूछा, ” बेरोजगारी पर केंद्र सरकार को लेकर आप घेरते हैं लेकिन राजस्थान सरकार से आप नौकरी देने की बात क्यों नहीं कहते हैं?”
ऋषि पाल नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि जब आप दिल्ली पहुंचेंगे तो वहां पर प्रधानमंत्री जी नहीं रहेंगे, भारत जोड़ो यात्रा की भीड़ देखकर वह परेशान हो जाएंगे। अरमान नाम की एक यूजर ने लिखा, “हमको लगता है कि 2024 की बात आप कर रहे हैं, वैसे आपको क्या लगता है कि यह भीड़ आपके वोट में तब्दील हो पाएगी।” रश्मि साहू नाम की एक यूजर ने लिखा – आपको पूरे देश का दर्द समझ में आता है लेकिन जहां पर कांग्रेस की सरकार है वहां के लोगों का दर्द कौन समझेगा?
कब दिल्ली पहुंचेंगे राहुल गांधी?
भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी 24 दिसंबर को दिल्ली के राजघाट पहुंचेंगे। जिसके बाद वह 2 दिनों का विश्राम लेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा में कोविड-19 फैलने को लेकर राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है। जिसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर तक जाएगी। यात्रा को बाधित करने का इन्होंने नया फार्मूला निकाला है और यात्रा को रोकने के लिए नए बहाने बनाए जा रहे हैं।