सोशल मीडिया पर आए दिन नेताओं के पुराने वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी किसी दल के नेता सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहते हैं तो कभी किसी दल के नेता। इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में वह यूपी चुनाव के दौरान जनता से गैस सिलेंडर को लेकर वादा कर रहे हैं। वायरल वीडियो पर पर यूजर्स मजे लेते नजर आ रहे।
अमित शाह ने किया था ऐसा वादा
एक चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी की जनता से होली को लेकर वादा किया था। उन्होंने कहा था, ’20 मार्च को होली है और 10 मार्च को मतगणना है। यूपी में भाजपा की सरकार बनाएं और एक गैस सिलेंडर (होली पर) आपके घर पहुंच जाएगा।’ ऐसे में अब दिवाली बीत जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए अमित शाह से कई तरह के सवाल पूछते हुए चुटकी ले रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने भी कसा तंज
कांग्रेस की ओर से गृह मंत्री अमित शाह के वादे पर तंज कसते हुए लिखा गया कि देश का गृह मंत्री कोई बात कहे तो उसके मायने होने चाहिए, मगर भाजपा में ऐसा नहीं होता। बस जुमले होते हैं और होली दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा भी चुनावी जुमला साबित हुआ। अमित शाह, भले ही अपना वादा भूल गए हैं लेकिन भाजपाई धोखे की शिकार जनता इसे कभी नहीं भूलेगी। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने अमित शाह के पुराने वीडियो को शेयर कर लिखा कि जिसको जिसको फ्री सिलेंडर मिल गया है, उन सभी को दीपावली की आज विशेष शुभकामनाएं।
यूजर्स के रिएक्शन
अमरजीत सिंह नाम के टि्वटर यूजर ने कमेंट किया कि दिवाली पर जिन जिन को मुफ्त में रसोई सिलेंडर प्राप्त हुआ है, वह कमेंट में अमित शाह जी को धन्यवाद अवश्य प्रेषित करें। जिन्हे नहीं मिला, वे होली तक सब्र करें। रेवड़ी सबको मिलेगी। ललन कुमार ने लिखा कि अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान यूपी की जनता से वादा किया था कि होली और दिवाली पर एक – एक गैस सिलेंडर मिलेगा, लेकिन होली बीत गई किसी को कुछ नहीं मिला और दिवाली भी आ गई। दरअसल भाजपाई झूठी पार्टी है और उसके नेता उससे भी बड़े झूठे हैं।
आदर्श यादव नाम की एक योजना लिखा कि दिवाली पर मुफ्त वाला गैस सिलेंडर किसे – किसे मिला? आखिर भाजपा के वादाखिलाफी और चुनावी जुमला पर चर्चा कब की जाएगी। पत्रकार रणविजय सिंह लिखते हैं कि यूपी वाले होली में मुफ्त सिलेंडर का इंतजार करते रहे, होली बीत गई और सिलेंडर नहीं मिला। अब दिवाली पर भी इंतजार किया गया। सुमित नाम के एक यूजर ने अमित शाह टैग कर पूछा – गुजरात में आप कई वादा कर रहे हैं लेकिन यूपी में सिलेंडर वाला वादा तो अभी उधार चल रहा है?
