कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा पीएम मोदी के पिता के नाम पर चुटकी लेने पर विवाद खड़ा हो गया है। एक तरफ जहां पवन खेड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है तो वहीं भाजपा के नेताओं ने पलटवार किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने पवन खेड़ा के बयान पर कहा कि “राहुल गांधी जब से कांग्रेस के नेता बने हैं, तब से कांग्रेस नेताओं का स्तर नीचे जा रहा है।” इस पर अब पवन खेड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अमित शाह पर ऐसे कसा तंज
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए बिना ट्वीट किया है कि जब देश के पहले प्रधानमंत्री का और हमारे पूर्वजों का अपमान आप लोग करते हैं, तब तो नार्थ ब्लॉक के HMV साहब कुछ नहीं बोलते। हमने तो प्रधानमंत्री के पिता का कोई अपमान भी नहीं किया, ना हमारी ऐसे संस्कार हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं!
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अमित शाह के बयान पर @JugalBandi7 यूजर ने लिखा कि जब नेहरू, सोनिया गांधी, राजीव गांधी पर आपके नेता टिप्पणी करते हैं तो आपकी निंदा कहां चली जाती है। एक यूजर ने लिखा कि क्या बीजेपी वालों को किसी को भी कुछ भी बोलने का लाइसेंस मिला है? जो दिन-रात दूसरे के बारे में गंदी-गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हो, अगर तुमको कोई बोलता है तो दिक्कत होने लगती है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कांग्रेस ऐसे ही खुद को खत्म कर रही है।
पवन खेड़ा के बयान पर @ssingapuri यूजर ने लिखा कि आपको शर्म आनी चाहिए। मोदीजी को लाखों और वोट मिले हैं। आपके बयान से लगता है कि आप कुंठित हो चुके हैं। सचिन जैन नाम के यूजर ने लिखा कि कांग्रेसियों की ऐसी ही हरकतों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो रहा है, अब चाहे राहुल गांधी पृथ्वी की परिक्रमा करें, फिर भी कांग्रेस का उद्धार नहीं होगा। एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस का बंटाधार करने में ऐसे प्रवक्ताओं और नेताओं का भी बहुत बड़ा योगदान है।
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने कहा था कि ” जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या प्रॉब्लम है।” इसके बाद वह कुछ रुके और अपने आसपास बैठे लोगों से पूछने लगे,”नरेंद्र ‘गौतम दास’ है या नरेंद्र ‘दामोदर दास’ है?” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नाम दामोदर दास और काम गौतम दास का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर सवाल किया जाने लगा तो पवन खेड़ा ने ट्ववीट कर कहा- मैं वास्तव में भ्रमित हो गया कि यह दामोदर दास है या गौतम दास…।