मानहानि मामले में राहुल गांधी को सजा मिलने के बाद कांग्रेस नेता लगातार आंदोलन कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विरोध मार्च निकाल रहे हैं। दो साल से अधिक की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद से सदस्यता भी चली गई है। इसी बीच तमिलनाडु कांग्रेस के एक नेता का बयान विवादों में आ गया है जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज की जीभ काट लेंगे।
कांग्रेस नेता के बयान पर विवाद
तमिलनाडु कांग्रेस के एससी/एसटी विंग डिंडीगुल में कार्यकर्ता राहुल गांधी की अयोग्यता का विरोध करने सडकों पर उतरे थे, इस दौरान पार्टी के जिला प्रमुख मणिकंदन ने कहा, “23 मार्च को सूरत अदालत के न्यायाधीश ने हमारे नेता को दो साल की जेल की सजा सुनाई। कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो हम आपकी जीभ काट देंगे।” इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
आ रहे ऐसे कमेंट्स
@Arun_Kaku05 यूजर ने लिखा कि भाजपा ऐसे बयान कांग्रेस नेताओं को पैसे देकर करवाती है, क्योंकि ऐसे बयान देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, पार्टी को बदनाम करने के लिए सब सेटिंग होती है।@Chirag22INC यूजर ने लिखा कि तुरंत प्रभाव से इस ज़िला प्रमुख के खिलाफ कांग्रेस पार्टी को केस दर्ज करवा कर जेल भिजवा देना चाहिए। @PiyushK_Indian यूजर ने लिखा कि लोकतंत्र की रक्षा का कांग्रेसी तरीका, अब जिला प्रमुख राज्य प्रमुख भी बन सकता है।
@Manish_Kmr_Rai यूजर ने लिखा कि गलत बयान है, ये हिंसा की बात करना भी गलत है चाहे कोई भी हो,
अभी ये देश संविधान और कानून से चलता है। एक यूजर ने लिखा कि ये तो कांग्रेस के नेता हैं लेकिन भाजपा नेताओं के फैन लगते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जिला प्रमुख स्तर के नेता के बयान पर इतना बवाल मचा है लेकिन भाजपा के तमाम बड़े नेता जहरीले बयान देते हैं, उस पर कोई एक्शन नहीं होता है।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस जिला प्रमुख मणिकंदन पर इस बयान के खिलाफ एक केस भी दर्ज करवाया गया है। गौरतलब है कि एक रैली में राहुल गांधी ने “मोदी उपनाम” पर 2019 में टिप्पणी की थी, जिसको लेकर मानहानि मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया था और दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी। उनकी सजा के बाद, राहुल गांधी को संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।