कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार अक्सर प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) पर तीखी टिप्पणी करते रहते हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी पर टिप्पणी कर रहे हैं। कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) कह रहे हैं कि साहब ने कहा कि हम ट्रेन के डब्बे में चाय बेचते थे, हमें उनको चाय बेचते हुए तो नहीं लेकिन रेलवे बेचते हुए देख रहे हैं। कन्हैया कुमार के इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पीएम मोदी पर कन्हैया कुमार ने कसा तंज

कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar, Congress) ने कहा कि हमने साहब को चाय बेचते नहीं लेकिन रेलवे बेचते देखा है। गुरु हमने चाय बेचते हुए नहीं बल्कि BSNL बेचते हुए देख रहे हैं, LIC बेचते हुए देख रहे हैं। अगर कोई चाय बेचने वाला होता तो दूध का दाम बढ़ाता क्या? कन्हैया कुमार ने कहा कि मैं मोदी जी की तरह आपसे पूछना चाहता हूं कि अगर चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री होता तो नए साल से पहले दूध का दाम बढ़ाता क्या?

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर तमाम लोग कन्हैया कुमार के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @shiptrained यूजर ने लिखा कि इनको देश को बदनाम ही करना है। देश के प्रधानमंत्री का अपमान इनकी मानसिकता है और देश को तोड़ने वाली चाहत से जुड़ा मुद्दा है। @vkr7019 यूजर ने लिखा कि करोड़ों लोगों ने नेहरू जी को आजादी की लड़ाई लड़ते नहीं देखा था लेकिन चीन को 40 हजार वर्ग किमी की जमीन सरेंडर करते हुए देखा था। एक यूजर ने लिखा कि चाय बेचते हुए इसलिए नहीं देख पाए कन्हैया जी आप, क्योंकि जब वो चाय बेचते थे तो शायद आप इस दुनिया में नहीं थे।

@AnilUpa23390528 यूजर ने लिखा कि ऐसे ही लोग राहुल जी के आस पास रहने दीजिये, फिर कोई चिंता नहीं BJP को। @DubeysShilpi यूजर ने लिखा कि ना समय का लिहाज, ना सामने वाले की उम्र का लिहाज, ना संवैधानिक पद का लिहाज! @AshokKu72265348 यूजर ने लिखा कि बिना सबूत के मंच पर खड़ा होकर कुछ भी बोलना आसान है, आपने बोला कि रेलवे बेच दिया, LIC बेच दिया आपके पास कोई प्रूफ है तो दिखाइये? एक यूजर ने लिखा कि हमने भी कन्हैया कुमार को कभी देश जोड़ने की बात करते नहीं देखा।

बता दें कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुंबई में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भाजपा पर तीखा हमला बोला था। भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) पर बोलते हुए कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने कहा था कि “जो लोग वास्तव में संत प्रवृति वाले होते हैं वे कभी भी हिंसा की बात नहीं करते। वे कभी भी नफरत वाली भाषा का इस्तेमाल नहीं करते हैं, बल्कि वे लोगों को बांटने की बजाय केवल उन्हें जोड़ने की बात करते हैं।