3 मई को सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में राहुल गांधी एक नाइटक्लब में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने पर बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी की आलोचना की। इसी मुद्दे पर हो रही एक डिबेट के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा (Anchor Sushant Sinha) ने कांग्रेस नेता गिरिराज गर्ग से राहुल गांधी पर सवाल किया तो वह भड़क गए।

दरअसल, यह डिबेट ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ में हो रही थी। इस दौरान सुशांत सिन्हा ने कांग्रेस नेता से पूछा, ‘ जो महिला यह कहे कि भारत के हिस्से को नेपाल के नक्शे में दिखाकर नेपाल ने अच्छा किया, यह बहुत पहले कर देना चाहिए था। उसकी शादी में देश के एक प्रमुख नेता को क्यों जाना चाहिए?’ कांग्रेस नेता ने इस सवाल पर कहा कि महिला पत्रकार ने जो किया, उसकी जानकारी नहीं है लेकिन ऐसा किया है तो निंदनीय है।

कांग्रेस नेता ने आगे भड़कते हुए पूछा कि राहुल गांधी से आप और बीजेपी वाले इतना परेशान क्यों हैं? क्या राहुल गांधी अब अपना निजी जीवन भी नहीं जी सकते हैं क्या? बीजेपी वालों को इतना पेट में दर्द क्यों हो रहा है। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी अपने किसी कार्यक्रम में जा रहे हैं तो बीजेपी और मीडिया ने सारा ध्यान उन पर ही क्यों लगा दिया है।

इस पर एंकर की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी कितनी भी पार्टी करें, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। एंकर ने आगे चीखते हुए कहा, ‘ राहुल गांधी ऐसी महिला की पार्टी में जा रहे हैं, जो देश के टुकड़े की बात करें। आप कह रहे हैं कि यह उनकी निजी पार्टी है, कल को राहुल गांधी किसी आतंकवादी की पार्टी में चले जाएंगे तो आप कहेंगे कि उनकी निजी पार्टी थी।’

कांग्रेस नेता ने पलटवार कर पूछा कि बीजेपी के नेता जो करते हैं, क्या मीडिया उस पर सवाल करती है? इस पर एंकर ने कहा कि बता दीजिए कौन से बीजेपी के नेता उस पार्टी में गए थे? हम उस विषय पर भी चर्चा कर लेंगे। एंकर द्वारा आतंकवादियों का जिक्र किए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि अफजल गुरु और हाफिज सईद को बीजेपी वालों ने तालिबान ले जाकर छोड़ा था।

इनकी शादी में शामिल हुए थे राहुल गांधी : नेपाली मीडिया द काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार, ‘ राहुल गांधी अपनी दोस्त सुम्निमा उदास की शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए काठमांडू गए हैं।सुम्निमा उदास CNN इंटरनेशनल की दिल्ली बेस पत्रकार हैं। वो राजनीतिक घटनाक्रम को भी कवर करती है, इसके साथ उन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।