कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन साल पुराना वीडियो फेसबुक पर शेयर किया और उनसे तीन सवाल पूछे हैं। जिस समय का वीडियो है उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और साल 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। वीडियो में मोदी तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पांच सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। वो दिल्ली की सत्ता पर सवालों के जरिए तीखा हमला बोल रहे हैं लेकिन तीन साल बाद जब नरेंद्र मोदी खुद दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो चुके हैं और वो प्रधानमंत्री हैं, तब भी वो सारे सवाल अनसुलझे ही हैं। नरेंद्र मोदी के तीन साल पुराने सवाल आज भी प्रासंगिक हैं और केंद्र सरकार यानी उन्हें ही कठघरे में खड़ा करती है।

कांग्रेस नेता ने शायद इसीलिए फेसबुक पर लिखा है, “प्रधानमंत्री से तीन सवाल।” दरअसल, वीडियो में मोदी पूछ रहे हैं कि ये जो आतंकवादी हैं या नक्सलवादी हैं, उनके पास शस्त्र और बारूद कहां से आता है? वो कहते हैं कि ये विदेश से आता है। साथ ही सवाल पूछते हैं कि जब सम्पूर्ण सीमा आपके कब्जे में है, सीमा सुरक्षा बल आपके कब्जे में है तो फिर सीमा पार से आतंक का बारूद कैसे भारत पहुंचता है? नरेंद्र मोदी दूसरे सवाल में पूछते हैं कि आतंकवादियों की फंडिंग कहां से होती है, हवाला से होती है। वो कहते हैं कि जब पूरे मनी ट्रांजैक्शन पर आरबीआई की नजर है तो इसे रोकते क्यों नहीं?

तीसरे सवाल में मोदी पूछते हैं, विदेश से घुसपैठिए के रूप में आतंकी आते हैं तो उसे सीमा से अंदर कैसे आने देते हैं जब स्थलीय, तटीय सीमा पर आपके तहत काम करने वाली सैनिक हैं? चौथे सवाल में मोदी ने संचार साधनों पर सरकारी नियंत्रण होने के बावजूद आतंकियों की बात रिकॉर्ड नहीं करने पर सवाल उठाए हैं और पांचवे सवाल में पूछा है कि विदेशों में छुपे आतंकियों को प्रत्यर्पण कर भारत क्यों नहीं वापस लाते?

दिग्विजय सिंह के वीडियो शेयर करते ही यूजर्स ने भी पीएम पर निशाना साधा है। अधिकांश यूजर प्रधानमंत्री को फेंकू कह रहे हैं जबकि कुछ लोगों ने दिग्विजय सिंह पर ही निशाना साधा है। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि मोदी जी सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं, उसे दूर करना नहीं।