राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस नेता अजय माकन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में अजय माकन के सामने बैठे कुछ लोग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर चुटकी ले रहे हैं तो अजय माकन उस पर ठहाका लगाते नजर आ रहे हैं। इस बार वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

ठहाका लगाते दिखे अजय माकन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अजय माकन के ऑफिस का है। इस वीडियो में माकन कुछ लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह यह भी कहते हैं, ‘अभी संख्या और बढ़ती दिखाई देगी।’ अजय माकन द्वारा कही गई इस बात पर सामने बैठा एक व्यक्ति कहता है कि सीएम गहलोत की ओवरस्मार्टनेस ने आपकी भारत जोड़ो यात्रा… इसके बाद बोलना बंद कर देता है। जिस पर अजय माकन ठहाका लगाने लगते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

अक्षित जैन नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो पर लिखा कि, ‘राजनीति में जो होता है, वो दिखता नहीं और जो दिखाई देता है वह होता नहीं।’ राकेश नाम के ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या कांग्रेस के सच्चे सिपाही अशोक गहलोत जी के लिए अजय माकन जी के ऑफिस में उनकी मौजूदगी में इस तरह उनका मजाक उड़ाना और षड्यंत्र करना उचित है? कांग्रेस की ये विचारधारा तो आज तक तो नहीं थी।

हितेश नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि कई दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कहा जा रहा है कि अजय माकन की भूमिका निष्पक्ष नहीं है। अक्षांश चौधरी लिखते हैं – ये अजय माकन दिल्ली में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करवा चुके हैं, अब राजस्थान में भी ऐसा ही करके मानेंगे। ऐसे नेताओं से तो कांग्रेस कमजोर होगी ही, अपने दम पर चुनाव नहीं जीत सकते हैं।

रीता नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती है कि राजनीति में 0 नाम का आविष्कार तो अजय माकन ने ही किया है, दिल्ली इसका उदाहरण है। कौशल पटेल नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा – अजय माकन ऐसे ही कांग्रेस को हर जगह जीरो करने के लिए फेमस हैं। त्रिवेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ दिल्ली में कांग्रेस को डूबा कर राजस्थान निकले थे पर शायद भूल गए। अशोक गहलोत नहीं वो आंधी हैं, राजस्थान के गांधी हैं।’